नल-जल योजना बंद रहने से पेयजल के लिए जमडीहा में हाहाकार
देवरी के जमडीहा पंचायत में जल जीवन मिशन के तहत घर-घर नल जल योजना का कार्य छह महीने पहले बंद हो गया है। इससे ग्रामीणों को पेयजल के लिए परेशानी हो रही है। 200 परिवारों के लोग सरकारी चापाकल से पानी लाने...

देवरी। देवरी के जमडीहा पंचायत अंतर्गत नीचे टोला जमडीहा में जल जीवन मिशन के तहत घर-घर नल जल योजना कार्य में लगी एजेंसी द्वारा छह महीने पूर्व में कार्य बंद कर दिया गया है। जिससे लोगों में पेयजल के लिए हाहाकार मच गया है। जमडीहा नीचे टोला के ग्रामीण लाछो महतो, सुधा कुमारी, सिकंदर महतो, विरंची देवी, सिंटू वर्मा, बासुदेव वर्मा, धनेश्वर वर्मा, नरेश वर्मा, दिनेश्वर मालाकार, रमण वर्मा, गुड़िया देवी आदि लोगों ने सोमवार को बताया कि जल जीवन मिशन के तहत स्वीकृत कार्य के संवेदक द्वारा जमडीहा गांव में कई जगह बोरिंग का कार्य करवाया गया। बोरिंग के बाद लगभग छह माह पूर्व में ही उक्त कार्य को बंद कर दिया गया है। जिससे अभी तक पाइपलाइन बिछाने व टंकी लगाने का कार्य अधूरा पड़ा है। बताया कि गांव में पूर्व से बने हुए कुंआ व अन्य जलस्रोत सूख जाने से करीब दो सौ परिवार के सदस्यों को तीन सौ मीटर दूरी पर अवस्थित सरकारी चापाकल से पानी लाकर प्यास बुझानी पड़ रही है। मामले की सूचना पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अधिकारियों को देने के बाद भी कार्य को पूरा नहीं किया गया है। इस सम्बंध में जमडीहा पंचायत की मुखिया अनिता वर्मा ने सोमवार को बताया कि जल जीवन मिशन के तहत संचालित कार्य में संवेदक के द्वारा भारी अनियमितता बरती गयी है। छह माह पूर्व कार्य बंद कर दिया गया है। जिससे ग्रामीणों को पेयजल के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बंद कार्य को शुरू कर पानी सप्लाई सुनिश्चित नहीं किया गया तो वरीय अधिकारियों को सूचना देकर संवेदक के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।