Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsWater Crisis in Dumri JIP Member Inspects Rural Water Supply Schemes

शिकायत के बाद भी ग्रामीण जलापूर्ति से लाभ नहीं

डुमरी में पेयजल संकट को ध्यान में रखते हुए जिप सदस्य सुनीता कुमारी ने रोसना-रांगामाटी एवं जामतारा जलापूर्ति योजनाओं का निरीक्षण किया। ये योजनाएँ नौ महीने से बंद हैं, जिससे हजारों ग्रामीणों को पानी की...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहMon, 21 April 2025 05:42 AM
share Share
Follow Us on
शिकायत के बाद भी ग्रामीण जलापूर्ति से लाभ नहीं

डुमरी, प्रतिनिधि। ग्रामीणों के पेयजल संकट को देखते हुए जिप सदस्य सुनीता कुमारी ने रविवार को रोसना-रांगामाटी ग्रामीण जलापूर्ति एवं जामतारा ग्रामीण जलापूर्ति का निरीक्षण किया। उक्त दोनों योजना करीब नौ महीने से बंद है जिससे डुमरी, जामतारा, रांगामाटी, लक्ष्मणटुंडा, खैराटुंडा, रोशनाटुंडा एवं बालुटुंडा पंचायत के दर्जनों गांव के हजारों लोगों को पेयजल संकट से जूझना पड़ रहा है। जिप सदस्य सुनीता कुमारी ने बताया कि वर्तमान सरकार एवं विभाग के अधिकारी को कई बार लिखित शिकायत कर इस गंभीर समस्या से अवगत कराया गया है। साथ ही जिला परिषद की बैठक में इस मामले को उठाया गया। इतना ही नहीं पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के जिला कार्यालय के समक्ष धरना पर बैठी परंतु इस गंभीर समस्या का निदान अब तक नहीं हो पाया। लोगों को पीने के लिए पानी मिल रहा है या नहीं, इस समस्या का निदान कैसे हो, इस पर विभाग के अधिकारियों की कोई चिंता नहीं है। कहा कि रोसना ग्रामीण जलापूर्ति योजना चालू हुए करीब 7 वर्ष होने को है परंतु अब तक रांगामाटी में पाइप तक का कनेक्शन नहीं हो पाया है। यही हाल खैराटुंडा पंचायत के नाथडीह, चरकीटोंगरी का भी है। वहां अभी तक पाइप नहीं बिछाए गए हैं जबकि तेलियाटुंडा, लक्ष्मणटुंडा, रोसना, बोराटोला, गट्टीगढ़हा, केंदुआडीह, डुमरी, जामतारा में विभागीय लापरवाही के कारण करीब 9 महीने से पेयजल आपूर्ति बंद है। कहा कि विभाग इस विकराल समस्या का समाधान शीघ्र करे अन्यथा आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान पंसस नेहा देवी उपस्थित थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें