पीठासीन पदाधिकारी पर मामला दर्ज
गांडेय प्रखंड के बूथ नंबर 338 पर मतदान के दौरान पीठासीन अधिकारी प्रमोद कुमार पर ईवीएम मशीन में ताक-झांक करने का आरोप लगा है। इस मामले में गिरिडीह के डीसी नमन प्रियेश लकड़ा के निर्देश पर मामला दर्ज...
गांडेय, प्रतिनिधि। गांडेय प्रखंड के ताराटांड़ थाना के बूथ नंबर 338 उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुंडलवादाह पूर्वी भाग में पदस्थापित प्रमोद कुमार नामक पीठासीन पदाधिकारी पर गिरिडीह डीसी नमन प्रियेश लकड़ा के निर्देश पर गांडेय बीडीओ निशात अंजुम के आवेदन पर मामला दर्ज किया गया है। पीठासीन पदाधिकारी पर मतदाता के मतदान के दौरान ताक - झांक का आरोप लगाया गया है। बता दें कि सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें एक पीठासीन अधिकारी मतदान के दौरान ईवीएम मशीन की ताक - झांक कर रहे थे जिसके बाद जिला प्रशासन हरकत में आया और पीठासीन अधिकारी को बूथ से हटाकर गिरिडीह भेज दिया गया जबकि ओमकार नाथ नामक पीठासीन पदाधिकारी को बूथ संख्या 338 में भेजा गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।