अधिकार की लड़ाई में माले के साथ है जनता: राजकुमार
धनवार विधानसभा चुनाव 24 में जनता विकास के लिए बदलाव की चाह रखती है। भाकपा माले के प्रत्याशी राजकुमार यादव ने कहा कि क्षेत्र में अपराध और बेरोजगारी बढ़ रही है। उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ...
खोरीमहुआ, प्रतिनिधि। धनवार विधानसभा चुनाव 24 में जनता विकास के लिए बदलाव के मूड में है। जनता हक और अधिकार की लड़ाई में भाकपा माले के साथ है और 2014 के चुनाव को दोहराने के मूड में है। उक्त बातें धनवार विधानसभा के भाकपा माले प्रत्याशी राजकुमार यादव ने अपने नामांकन सभा को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि धनवार विधानसभा में बाबूलाल के नेतृत्व में लूट, हत्या, दुष्कर्म, ठगी अत्याचार जैसे मामले बढ़े है। यह मान सम्मान और सुरक्षा का सवाल है। लोग बेरोजगारी का दंश झेल रहे है, शिक्षित बेरोजगार युवक पलायन को मजबूर है। कहा कि हमने बिजली, सड़क, अस्पतालों में डॉक्टर को बहाल करने से लेकर गरीब मजबूर लोगों का अधिकार दिलाने का काम किया था। बगोदर के निवर्तमान विधायक विनोद सिंह ने कहा कि भाकपा माले के कार्यकर्ता आम जनता के हर सुख दुःख में साथ देने के लिए तैयार खड़े रहते है। जरूरत पड़ने पर वह सड़क से लेकर सदन तक लड़ाई लड़ने के लिए तैयार रहते है। सभा से पूर्व राजकुमार यादव नामंकन पर्चा दाखिल करने के उपरांत काफी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ अनुमण्डल से पैदल मार्च करते हुए शिव-दुर्गा न्यास मैदान में सभा स्थल पर पहुंचे। मौके पर विनय संथालिया, रामेश्वर चौधरी, अशोक पासवान, जयंती चौधरी, कौशल्या दास, उस्मान अंसारी, किशोरी अग्रवाल, पिंकी भारती, ललिता देवी सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।