Hindi Newsझारखंड न्यूज़गिरिडीहVoter Enthusiasm Soars in Dumri Assembly Elections Amid Security Measures

उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में भी मतदाताओं में भारी उत्साह

डुमरी विधानसभा चुनाव में सुदूरवर्ती क्षेत्रों के मतदाताओं में भारी उत्साह देखने को मिला। महिलाओं और पुरुषों ने लोकतंत्र के पर्व में भाग लिया। उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में मतदान केंद्रों पर सुरक्षा...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहThu, 21 Nov 2024 01:06 AM
share Share

डुमरी, प्रतिनिधि। डुमरी विधानसभा चुनाव में प्रखंड के सुदूरवर्ती क्षेत्रों के मतदाताओं में मतदान को लेकर काफी उत्साह देखा गया। इन क्षेत्रों के पुरुष मतदाताओं सहित महिला मतदाताओं ने किसी त्योहार की तरह लोकतंत्र पर्व में भाग लिया। प्रखंड के उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र अकबकीटांड़, जीतकुण्डी, जरीडीह, मंझलाडीह, चालमो, बरमसिया, भावानन्द, तेलिया बहियार, मुरकुंडो, खुटरगुरहो, बसगोहरा, जोभी आदि गांवों के मतदान केन्द्रों में भारी संख्या में ग्रामीण मतदान करने पहुंचे और शांति व निर्भिकतापूर्वक मतदान किया। इन गांवों के मतदान केन्द्रों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये थे। सुरक्षा के लिए इन केन्द्रों में पुलिस जवान तैनात थे। अकबकीटांड़ में भी मतदान को लेकर भारी उत्साह दिखा। कुछ वर्ष पूर्व गिरिडीह पुलिस द्वारा कई ईनामी नक्सलियों की गिरफ्तारी सहित भारी मात्रा में हथियार बरामदगी के बाद चर्चा में आये अकबकीटांड़ में भी मतदाताओं ने जमकर मताधिकार का प्रयोग किया। उग्रवाद प्रभावित जरीडीह पंचायत के उमवि अकबकीटांड़ के बूथ संख्या 25 व 26 में मतदान के लिए मतदाताओं की अच्छी खासी भीड़ देखी गई। मतदान को लेकर अकबकीटांड़, खोलोचुंआ, बिशुनपुर कारीपहरी आदि सुदूर क्षेत्र के ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। शुरू में मतदान की गति कुछ धीमी रही। दो घंटे बाद ग्रामीणों की भीड़ लगनी शुरू हुई और मतदान का प्रतिशत बढ़़ता गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें