सरिया के मतदाताओं में दिखा उत्साह
बगोदर विधानसभा चुनाव में 20 नवम्बर को सुबह से ही महिला और पुरुष वोटर मतदान केंद्रों पर कतार में खड़े होकर वोट देने का इंतजार कर रहे थे। खासकर महिलाओं में उत्साह देखने को मिला। सभी बूथों पर वोटिंग...
सरिया, प्रतिनिधि। बगोदर विधानसभा चुनाव में 20 नवम्बर की अहले सुबह से ही मतदान केंद्रों पर महिला पुरुष वोटर कतारबद्ध होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। इस दौरान पहले मतदान फिर जलपान की तर्ज पर लोग उत्साहपूर्वक अपने वोट को शांतिपूर्वक दे रहे थे। जिसमें खास तौर पर महिला वर्गों में काफी उत्साह देखा गया। सुबह 7 बजे से लेकर लगभग 10 बजे तक हर बूथ में वोटरों की संख्या काफी तादाद में थी। इलाके में किसान धान की फसल की कटाई में लगे हैं। चन्द्रमारनी के बूथ नम्बर 197 पर लंबी लाइन लगी हुई थी। चूंकि एक मात्र स्कूल में 2500 वोटरों को वोट देना था इसलिए यहां शाम साढ़े पांच तक वोट पड़ते रहे। संवेदनशील बूथों पर स्थानीय पुलिस प्रशासन की मौजूदगी के साथ अर्द्धसैनिक बल के जवान की चाक चौबंद व्यवस्था थी। प्रखण्ड के सभी बूथों पर पानी व बिजली की व्यवस्था के साथ-साथ दिव्यांग वोटरों के लिए व्हीलचेयर की व्यवस्था की गई थी। सरिया के बरवाडीह, केशवारी, बागोडीह, चन्द्रमारनी समेत लगभग सभी बूथों पर जमकर वोट पड़े। सबसे बड़ी बात कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली। थोड़ी बहुत तकनीकी समस्याएं हुई उसे तत्काल ठीक कर लिया गया ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।