Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़गिरिडीहViolent Clash Between Two Groups at Giridih Bus Stand Leads to FIRs

दो पक्षों के बीच मारपीट, प्राथमिकी दर्ज

गिरिडीह में बस स्टैंड के पास दो पक्षों के बीच मारपीट हुई। एक पक्ष ने शिकायत की कि उनके क्लीनिक में घुसकर 40 हजार नकद और दवा चुराई गई, जबकि दूसरे पक्ष ने आरोप लगाया कि उनके साथ गाली-गलौज और मारपीट की...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहThu, 19 Sep 2024 08:06 PM
share Share

गिरिडीह, प्रतिनिधि। दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना घटी है। यह मारपीट की घटना बस स्टैंड के पास हुई है। इस संबंध में दोनों पक्षों द्वारा नगर थाना में एक दूसरे के विरूद्ध अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी है। पुलिस दोनों ही मामले की तहकीकात कर रही है। एक पक्ष से अरगाघाट रोड निवासी ज्योतिलाल पति शैलेश लाल ने प्राथमिकी दर्ज करायी है। उनका कहना है कि वह अपने पति के साथ बस स्टैंड स्थित अपने चित्रगुप्त होमियो हॉल क्लीनिक में बैठी थी कि अचानक उसके देवर निलेश लाल एवं उसकी पत्नी प्ररेणा भारती समेत 4-5 अज्ञात लोग उसकी दुकान में घुस गये और गाली-गलौज कर 40 हजार नकद तथा क्लीनिक में रखा 15 हजार रूपये की दवा ले ली। निलेश ने उसके साथ छेड़छाड़ भी की। साथ ही मारपीट भी। उनकी बेटी के साथ भी मारपीट की गयी।

इधर दूसरे पक्ष से अरगाघाट निवासी प्रेरणा भारती पति डॉ नीलेश लाल की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है। उनका कहना है कि वह बस स्टैंड रोड स्थित अपने फ्लैट के गोदाम में दवा लेने गयी थी। जब वह वहां पहुंची तो देखा कि कमरे में उसके द्वारा लगाया गया ताला के अतिरिक्त एक और ताला लगा हुआ है। इस संबंध में जब वह पूछताछ करने लगी तो उसके भैंसूर डॉ शैलेश लाल ने उसे टोका और कहा कि ताला उसने लगाया है क्या करना है बोलो। साथ ही गाली-गलौज करने लगा और मारपीट करने लगा। उसकी बेटी भी आ गयी और उसके साथ मारपीट करने लगी। साथ ही उसके साथ भैंसूर छेड़छाड़ करने लगा। हो-हल्ला सुन उसके ससुर आये और उसे बचाया। भैंसूर व उसकी बेटी ने उसकी गर्दन से सोने का चेन नोंच लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें