आरोपी के घर तोड़-फोड़ व आगजनी करने के मामले में 63 पर केस
बेंगाबाद के घाघरा गांव में गो वंशीय पशु के अधपका मांस मिलने पर उत्पात मचाने और सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में 63 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। इसमें 13 लोगों के नाम सामने आए हैं, जबकि...
बेंगाबाद, प्रतिनिधि। बेंगाबाद के घाघरा गांव में गो वंशीय पशु के अधपका मांस और खुर लगे पशु के दो पैर बरामदगी के मामले में आरोपी के घर तोड फोड करने, उत्पात मचाने और सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने के आरोप में 63 लोगों के विरूद्ध थाना में केस दर्ज किया गया है। इसमें 13 लोगों को नामजद किया गया है और 50 अज्ञात लोगों को अभियुक्त बनाया गया है। बेंगाबाद थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह के आवेदन के आधार पर थाना कांड संख्या 166/2024 के तहत केस दर्ज किया गया है। इस मामले में घाघरा गांव के अजीत यादव, पंकज यादव, टुनटुन यादव, बद्री यादव, पंकज यादव, काली पंडित, वीरेंद्र पंडित का बड़ा पुत्र, दसमोरिया के पूरन यादव, बेंगाबाद के फागु मंडल, दामोदरडीह के बीरबल राणा और बड़कीटांड़ के देवेंद्र यादव एवं मनोज यादव को नामजद किया गया है, जबकि 50 अज्ञात लोगों को अभियुक्त बनाया गया है। थाना में दर्ज किये गये मामले में उक्त लोगों द्वारा नाजायज मजमा बनाने, सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने, महोद्दीन अंसारी के घर पर तोड़ फोड़ करने एवं एक कमरे को आग के हवाले करने तथा आदर्श आचार संहिता उल्लंघन करने जैसे संगीन आरोप लगाये गये हैं। हालांकि पुलिस द्वारा आग पर काबू पा लिया गया। बतला दें कि 17 नवंबर की देर शाम घाघरा गांव के महोद्दीन अंसारी के घर पर गो वंशीय पशु के मांस पकाने एवं पशु के कुछ अवशेष घर पर होने की सूचना पर जमा हुए लोगों द्वारा जमकर हो हंगामा एवं आरोपी के घर पर तोड़ फोड़ की घटना को अंजाम दिया गया था। सूचना मिलने पर पुलिस ने वहां का मोर्चा संभाल लिया था और आरोपी के घर से अधपका मांस और खुर लगे हुए पशु के दो पैर को जब्त किया गया था। इसके पूर्व झलकडीहा में सिंग लगा पशु के अवशेष पुलिस ने जब्त किया था। घाघरा गांव में दूसरी बार इस प्रकार की घटना होने से मामला भड़क गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।