Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsViolence Erupts During Saraswati Idol Immersion in Jamua Multiple Injuries and Bike Arson

बाइक जलाने व मारपीट मामले में दोनों पक्ष की ओर से प्राथमिकी

जमुआ के सिरसिया में 5 फरवरी को मां सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो गांवों के बीच मारपीट हुई। एक पक्ष ने आरोप लगाया कि बच्चों को जाति के नाम से अपमानित किया गया, जिसके बाद ग्रामीणों पर हमला किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहSat, 8 Feb 2025 03:42 AM
share Share
Follow Us on
बाइक जलाने व मारपीट मामले में दोनों पक्ष की ओर से प्राथमिकी

जमुआ। जमुआ थाना क्षेत्र के सिरसिया में 5 फरवरी को मां सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के दौरान सिरसिया और पड़ोसी गांव बड़कीटांड़ के ग्रामीणों के बीच मारपीट होने और बाइक जलाने के मामले में दोनों पक्षों की ओर से जमुआ थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। एक पक्ष के सूचक बड़कीटांड़ निवासी जितेंद्र हाजरा ने अपने आवेदन में कहा है कि उसके बच्चे बड़कीटांड़ के अन्य बच्चों के साथ सिरसिया स्थित उमवि में पढ़ते हैं। बच्चे सरस्वती पूजा के दिन पूजा करने विद्यालय गए तो उन्हें जाति का नाम लेकर संबोधित किया गया और वहां से भगा दिया गया। बच्चों द्वारा जानकारी मिलने पर वे अन्य ग्रामीणों के सिरसिया गए। वे बच्चों के साथ इस प्रकार के व्यवहार के लिए बात कर रहे थे। तभी महेश वर्मा, परमेश्वर वर्मा, टिंकू वर्मा, राजू वर्मा, रामचंद्र वर्मा समेत 13 लोंगों ने उन पर हमला कर दिया। जिससे वे सभी बुरी तरह जख्मी हो गए। इतना हीं नहीं उक्त लोंगो ने उनकी तीन मोटरसाइकिल में आग भी लगा दिया। इधर सिरसिया के राजेश सोरेन, लक्ष्मण वर्मा और लखन मुर्मू द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी में कहा गया है कि वे 5 जनवरी की शाम में सरस्वती माता की प्रतिमा विसर्जन के लिए निकाले गए जुलूस में शामिल थे। इसी दौरान बड़कीटांड़ के नकुल हाजरा, सातो हाजरा, जालो हाजरा, उपेंद्र हाजरा, जितेंद्र हाजरा समेत 12 लोग जुलूस में शामिल हो गए। उक्त लोग जुलूस में शामिल महिलाओं और विद्यालय की छात्राओं के साथ अश्लील हरकत करने लगे। मना करने पर वे लोग मारपीट करने लगे। उक्त लोगों के हमले से कई लोग गम्भीर रूप से जख्मी हुए हैं। इधर जमुआ पुलिस कांड संख्या 23/25 और 24/ 25के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई में जुट गयी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें