इंटर कॉलेज टूर्नामेंट का आगाज, गिरिडीह व आनंदा कॉलेज ने जीते मैच
विनोबा भावे विश्वविद्यालय का हजारीबाग इंटर कॉलेज क्रिकेट टूर्नामेंट 2024-25 गिरिडीह कॉलेज क्रिकेट ग्राउंड पर शुरू हुआ। पहले दिन तीन मैच खेले गए, जिसमें गिरिडीह कॉलेज ने सरिया कॉलेज को हराया। आनंदा...
गिरिडीह, प्रतिनिधि। विनोबा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग इंटर कालेज क्रिकेट टूर्नामेंट ( पुरुष) 2024-25 का आगाज शुक्रवार को गिरिडीह कॉलेज क्रिकेट ग्राउंड में हुआ। मैच का उद्घाटन मुख्य अतिथि विभावि के डीएसडब्ल्यू डॉ विकास कुमार, गेस्ट आफ ऑनर डॉ विनोद रंजन, लंगटा बाबा स्टील के निदेशक सूरज गुप्ता, झामुमो के जिलाध्यक्ष संजय सिंह आदि ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके किया। इस दौरान कॉलेज के प्राचार्य डॉ अनुज कुमार ने डॉ विकास कुमार को पुष्प गुच्छ एवं मोमेंटों देकर सम्मानित किया। आयोजन सचिव डॉ एमएन सिंह ने डॉ विनोद रंजन को पुष्प गुच्छ और मोमेंटो प्रदान किया। प्राचार्य ने टफकॉन स्टील के निदेशक सूरज गुप्ता को पुष्प गुच्छ और मोमेंटो दिया। पहले दिन गिरिडीह कॉलेज ग्राउंड व गिरिडीह स्टेडियम में मैच खेले गए। पहला मैच गिरिडीह कॉलेज में सरिया कॉलेज बनाम गिरिडीह कॉलेज के बीच मुकाबला हुआ। गिरिडीह कॉलेज ने निर्धारित 20 ओवर में 230 रन बनाए। जवाब में सरिया कॉलेज की 44 रन पर सिमट गई। वहीं गिरिडीह स्टेडियम में दूसरा मैच आनंदा कॉलेज और जेजे कालेज तिलैया के बीच मुकाबला हुआ। जिसमें आनंदा कॉलेज ने निर्धारित 20ओवर में 159 रन बनाए। जवाब में जेजे कॉलेज 154 रन ही बना सका। तीसरा मैच पीजी एथेलिट क्लब और झारखंड कॉलेज डुमरी के बीच खेला गया। जिसमें पीजी एथेलिट कल्ब ने 145 रन से जीत हासिल की। बताया कि इंटर कॉलेज टूर्नामेंट 19 जनवरी तक चलेगा। टूर्नामेंट में कुल 8 कॉलेज की टीमों ने हिस्सा लिया है। टूर्नामेंट को सफल बनाने में प्रो इंचार्ज डॉ ओंकार चौधरी, डॉ बालेन्दु शेखर, डॉ सतीश, डॉ बलभद्र, प्रो ओंकार, डॉ जी समदानी, डॉ प्रभात कृष्ण, रंधीर वर्मा समेत कॉलेज के सभी शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मचारी लगे हुए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।