Hindi Newsझारखंड न्यूज़गिरिडीहVinoba Bhave University Announces Outstanding Exam Results for GD Bagaria Teacher Training College

जीडी बगड़िया के शत-प्रतिशत प्रशिक्षु हुए सफल

गिरिडीह में विनोबा भावे विश्वविद्यालय ने सत्र 2022 और 2024 का परीक्षा फल जारी किया। जीडी बगड़िया शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के सभी प्रशिक्षु प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए, जिसमें 70% ने डिस्टिंक्शन...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहWed, 27 Nov 2024 07:57 PM
share Share

गिरिडीह, प्रतिनिधि। विनोबा भावे विश्वविद्यालय द्वारा सत्र 2022 और 2024 का परीक्षा फल प्रकाशित किया गया है। जिसमें जीडी बगड़िया शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय का परीक्षाफल उत्कृष्ट रहा। महाविद्यालय के शत प्रतिशत प्रशिक्षु प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण रहे। 70% प्रशिक्षु डिस्टिंक्शन के साथ प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए। महाविद्यालय में रितु लाला 83.43% लाकर प्रथम स्थान पर रहीं। श्रेया द्विवेदी ने 83.36% लाकर द्वितीय एवं वहीं जुग्गी कुमारी ने 83.07 लाकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। छात्रों के इस उत्कृष्ट प्रदर्शन पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अनिल प्रसाद कुशवाहा ने कहा कि महाविद्यालय के अनुशासित वातावरण एवं शिक्षकों का छात्र के प्रति समर्पण के साथ कुशल शिक्षण के कारण महाविद्यालय का प्रदर्शन हमेशा काफी अच्छा रहता है। उन्होंने सभी छात्रों को उनके सफलता के लिए बधाई एवं भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। महाविद्यालय के अध्यक्ष अजय बगेडीया एवं सचिव संगीता बगड़िया ने भी छात्रों को बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी है। महाविद्यालय की प्राध्यापिका वंदना चौरसिया, वीणा झा, रजनी कुमारी, माधुरी कुमारी, गुलफशान अख्तर, प्राध्यापक अरघो चटर्जी, आनंद पांडेय, अरनब सामंता, मृत्युंजय मिश्रा, अरविंद कुमार, अशोक पटेल, पंकज गुच्छेत एवं अमित कुमार ने भी छात्रों की सफलता पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए शुभकामनाएं दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें