Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsVillagers Protest for Water Supply from Newly Built Tank in Baradih

जलापूर्ति शुरू कराने की मांग को लेकर ग्रामीणों का धरना शुरू

भरकट्टा ओपी क्षेत्र के बाराडीह पंचायत अंतर्गत नावाघाट में ग्रामीणों ने पानी टंकी से जलापूर्ति शुरू करने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया है। ग्रामीणों का आरोप है कि करोड़ों की लागत से बनी...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहMon, 24 Feb 2025 03:11 AM
share Share
Follow Us on
जलापूर्ति शुरू कराने की मांग को लेकर ग्रामीणों का धरना शुरू

भरकट्टा, प्रतिनिधि। भरकट्टा ओपी क्षेत्र के बाराडीह पंचायत अंतर्गत नावाघाट में करोड़ों की लागत से बनी पानी टंकी से जलापूर्ति शुरू करने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने रविवार से अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया है। ग्रामीण पानी टंकी से जलापूर्ति शुरू करने की मांग कर रहे हैं। बतला दें कि ग्रामीणों ने 11.29 करोड़ की लागत से बनी पानी टंकी से पेयजल शुरू करने की मांग को लेकर बीडीओ फनीश्वर रजवार को 10 फरवरी एवं उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा के नाम 13 फरवरी को ज्ञापन सौंपा था। ग्रामीणों ने ज्ञापन में 22 फरवरी से पेयजल उपलब्ध कराने की मांग की थी एवं पानी टंकी चालू नहीं होने पर 23 फरवरी से अनिश्चितकालीन धरना देने का अल्टीमेटम दिया था। हालांकि इस गम्भीर मामले को लेकर विभाग गहरी नींद में सोया रहा। इस कारण ग्रामीणों को विवश होकर अनिश्चितकालीन धरना शुरू करना पड़ा।

ग्रामीणों का आरोप है कि इस योजना में करोड़ों रुपए की राशि की विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से गड़बड़ी हुई है। जिसके कारण ग्रामीणों को पेयजल उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। उन्होंने संवेदक समेत विभाग के अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए जलापूर्ति चालू करने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे समाजसेवी बबलू यादव ने कहा कि जब तक बाराडीह की ग्रामीण जलापूर्ति योजना सुचारू रूप से चालू नहीं होगी तब तक हम सभी ग्रामीण धरना स्थल पर बैठे रहेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें