गैर-मजरुआ जमीन पर कब्जा के विरोध में ग्रामीणों ने दिया धरना
जमुआ के नायकडीह के ग्रामीणों ने गैर-मजरुआ जमीन पर भू-माफियाओं द्वारा अवैध कब्जे के खिलाफ प्रखण्ड कार्यालय के सामने धरना दिया। ग्रामीणों ने अंचलाधिकारी से जांच और उचित कार्रवाई की मांग की है। यदि उनकी...
जमुआ, प्रतिनिधि। गैर-मजरुआ जमीन पर कथित रूप से कतिपय भू-माफियाओं द्वारा कब्जा कर निर्माण कार्य कराए जाने के विरोध में प्रखंड के नायकडीह के ग्रामीणों ने प्रखण्ड कार्यालय जमुआ में शनिवार को धरना दिया। इस बाबत अंचलाधिकारी जमुआ को दिए आवेदन में ग्रामीणों ने कहा कि नायकडीह मौजा के खाता संख्या 16, प्लाट संख्या 527, गैरमजरुआ परती कदीम किस्म जमीन शिव फिलिंग पेट्रोल पम्प से राय इंटरप्राइजेज दुकान तक भू-माफियाओं द्वारा अवैध कब्जा करने एवं निर्माण कार्य कराया जा रहा है। ग्रामीणों ने इस अवैद्य निर्माण कार्य को रोकने व जमीन को मुक्त कराने की मांग की है। ग्रामीणों ने अंचलाधिकारी से जांच पड़ताल कर उचित कार्रवाई की मांग की है। उचित कार्रवाई नहीं होने पर अनिश्चितकालीन धरना जारी रहने की बात कही है।
कार्यक्रम की अगुवाई जिप सदस्य सह भाकपा माले नेता विजय पांडेय ने की। धरना में कांग्रेस नेता निर्भय राय, सुरेश यादव, सुभाष यादव, लक्ष्मण यादव, हरखू यादव, महेंद्र यादव, मकसूद अंसारी, अजय यादव, इंद्रदेव यादव, अर्जुन यादव, रोहित यादव, सदानंद यादव, अजीत यादव, छोटू यादव सहित दर्जनों ग्रामीण शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।