Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsVillagers of Jayanagar Struggle Without Proper Road Access to Madhuban

पक्की सड़क के अभाव में ग्रामीण परेशान

झारखंड के मधुबन पंचायत के जयनगर गांव के ग्रामीण पक्की सड़क की कमी से परेशान हैं। गांव की जर्जर सड़क के कारण उन्हें रोजी-रोटी के लिए मधुबन जाने में कठिनाई होती है। ग्रामीणों ने कई बार सड़क निर्माण की...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहSun, 24 Nov 2024 01:17 AM
share Share
Follow Us on

पीरटांड़, प्रतिनिधि। झारखण्ड बिहार की सबसे ऊंची चोटी पारसनाथ की गोद मे बसा मधुबन पंचायत जयनगर गांव में पक्की सड़क अभाव में ग्रामीण परेशान है। मधुबन से सटा जयनगर गांव की जर्जर सड़क मधुबन की चकाचौंध को मुंह चिढ़ा रही है। जयगनर गांव के ग्रामीण वर्षो से सड़क निर्माण की आस लगाए बैठे है। बताया जाता है कि झारखण्ड बिहार की सर्वोच्च चोटी पारसनाथ का न केवल पर्यटन के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान है। बल्कि जैन अनुयाइयों के लिए सबसे बड़ा तीर्थस्थल भी है। पारसनाथ की तराई मधुबन से सटा जयनगर गांव है। जयनगर गांव की आबादी लगभग पांच सौ के करीब है। रोजी रोजगार के खातिर जयनगर गांव के ग्रामीणों का मधुबन हमेशा आना जाना लगा रहता है।मधुबन से बेहद सटा जयनगर गांव है। पर मधुबन से जयनगर गांव तक अबतक पक्की सड़क नसीब नही हो पाया है।मधुबन से जयनगर के रास्ते पंचायत के मुखिया निधि से कुछ मीटर सड़क जरूर बनाई गई है। पर गांव तक पहुंचने के लिए नाकाफी है। गांव तक पक्की सड़क नही होने से गांव के ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने कई बार पक्की सड़क निर्माण की मांग उठाई है । पर ग्रामीणों के लिए पक्की सड़क नसीब नही हो पाया है। आज भी जयगनर गांव के ग्रामीण सड़क निर्माण की आस लगाए बैठे है। जयनगर गांव की जर्जर सड़क मधुबन की चकाचौध को मुंह चिढ़ा रही है। गांव के बिनय कुमार ने कहा कि मधुबन से सटा जयनगर गांव है। रोजी रोटी के खातिर हमेशा ग्रामीणों का आना जाना लगा रहता है। पर जर्जर सड़क के कारण राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें