छह घंटे भी ग्रामीणों को नहीं मिल रही है बिजली
गांडेय प्रखंड के गजकुंडा पंचायत के ग्रामीण पिछले 4-5 दिनों से 24 घंटे में 6 घंटे भी बिजली नहीं मिल पा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि लो वोल्टेज के कारण बच्चों की पढ़ाई, नमाज और बुजुर्गों की नींद में...
गांडेय, प्रतिनिधि। गांडेय प्रखंड के गजकुंडा पंचायत के विभिन्न गांवों के ग्रामीणों को पिछले 4-5 दिनों से 24 घंटे में 6 घंटे भी बिजली नहीं मिल पा रही है। दिनभर में कुछ घंटे बिजली मिलती है उसमें भी ग्रामीणों को लो वोल्टेज की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। बिजली विभाग के कार्यशैली के खिलाफ शुक्रवार को ग्रामीणों का ग़ुस्सा देखा गया। इस विषय में शुक्रवार को संयुक्त रूप से ग्रामीणों ने कहा कि पिछले कई दिनों से गांव में बिजली आपूर्ति सही तरीके से नहीं हो पा रही है। बिजली की समस्या को लेकर हम सभी ग्रामीण काफी परेशान हैं। बिजली नहीं रहने के कारण बच्चों को पठन-पाठन, नमाजियों को नमाज पढ़ने और बूढ़े - बुजुर्गों को सोने बैठने आदि की समस्या होती है। ग्रामीणों का कहना है कि चार दिन से वोल्टेज की समस्या का दंश ग्रामीण झेल रहे हैं। ग्रामीण बिजली समस्या को लेकर विभाग से संपर्क साधने की कोशिश की मगर संपर्क नहीं हो पाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।