Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsVillagers Halt Road Construction in Bengabad Over Poor Quality Work

ग्रामीणों ने बेंगाबाद-लुप्पी पथ निर्माण कार्य को फिर से रोका

बेंगाबाद में ग्रामीणों ने घटिया सड़क निर्माण कार्य को देखते हुए सोमवार सुबह लुप्पी पथ निर्माण कार्य को रोक दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि पीसीसी ढलाई में मापदंडों का पालन नहीं किया जा रहा है, जिससे...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहTue, 24 Dec 2024 02:11 AM
share Share
Follow Us on

बेंगाबाद, प्रतिनिधि। घटिया सड़क निर्माण कार्य होते देख आक्रोशित ग्रामीणों ने सोमवार सुबह बेंगाबाद लुप्पी पथ निर्माण कार्य को फिर से रोक दिया है। सड़क पर उतरे ग्रामीणे चार घंटे तक सड़क निर्माण कार्य को रोके रखा। ग्रामीण मनीष साव, पंकज वर्मा, पंकज कुमार राय, हेमलाल पांडेय, पवन सिंह, पिंकू मंडल, भोला गोस्वामी, बिरेंद्र सिंह, रामलाल मंडल आदि ने कहा कि बेंगाबाद बाजार से लेकर पीसीसी ढलाई कार्य जारी है। संवेदक द्वारा द्वारा पीसीसी ढ़लाई में मापदंड को ताख पर रखकर कार्य किया जा रहा है। पीसीसी की ढलाई के साथ दरार पड़ने लगी है। कई जगहों पर पीसीसी धंस गई है। जिससे पथ पर जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। जिससे आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा पीसीसी ढलाई कार्य को घंटों तक बाधित कर दिया गया। ग्रामीणों का आरोप है कि बालू की अपेक्षा सीमेंट का मात्रा कम दी जा रही है और सीमेंट में मिट्टी मिलाने का भी आरोप लगाया गया है। मिट्टी मिला सीमेंट से पीसीसी ढलाई किये जाने से सड़क निर्माण कार्य की गुणवत्ता प्रभावित हो रही है। बनने के साथ सड़क की सूरत बिगड़ने लगी है। सूचना मिलने के बाद आरईओ विभाग के जेई फैयाज अहमद कार्यस्थल पर पहुंचे। जेई का कहना है कि पीसीसी में दरार एयर क्रेक है और ढलाई में सीमेंट की मात्रा बढ़ा देने तथा जल जमाव वाली जगहों पर पुनः सड़क रिपेयर का कार्य करने की बात कही। तब जाकर ग्रामीण शांत हुए और जेई के निर्देश पर पीसीसी का ढलाई कार्य शुरू किया गया। जेई ने कहा कि जरूरत पड़ने पर सीमेंट को भी बदला जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें