Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsVictory Procession in Jamua Newly Elected MLA Manju Kumari Celebrates with Enthusiastic Supporters

मंजू की जीत की खुशी में विजय जुलूस निकाला

जमुआ विधानसभा की नव निर्वाचित विधायक मंजू कुमारी ने मंगलवार को विजय जुलूस निकाला। यह जुलूस घोरंजों गांव से शुरू होकर विभिन्न स्थानों से होते हुए झारखंड धाम मंदिर तक गया। विधायक का स्वागत भाजपा...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहTue, 26 Nov 2024 04:46 PM
share Share
Follow Us on

जमुआ। जीत की खुशी में विजय जुलूस निकालने का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में जमुआ विधानसभा की नव निर्वाचित विधायक मंजू कुमारी ने मंगलवार को जमुआ के घोरंजो से विजय जुलूस निकाला। जुलूस घोरंजों गांव से निकलकर कारोडीह, चंदामोड़, धरचाची, चितरडीह, पाराखारो, श्याम सिंह नावाडीह, मंगलों मोड़, बाटी, कंदाजोर बुद्ध विहार मोड़, जमुआ चौंक, दुम्मा मोड़, तारा चौंक, धुरगड़गी, झारखंड धाम मंदिर तक गया। जुलूस में नव निर्वाचित विधायक मंजू कुमारी शामिल थी। इस अवसर पर गांव के विभिन्न स्थानों पर भाजपा कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीण महिलाओं ने फूल माला व गुलदस्ता देकर विधायक का गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान झारखंड धाम शिव, पार्वती मंदिर में पूजा अर्चना कर क्षेत्र की सुख शांति और समृद्धि की कामना की। जुलूस में भाजपा नेता परमेश्वर यादव, संजय हाजरा, राजेंद्र राय, जागेश्वर यादव, विजय पांडे, अशोक हाजरा, अभिनव कुमार, पासवान, उमेश यादव, दीपक भारती, भरत सिंह, रोहित सिंह, अनिल भूषण पासवान, दिलीप यादव, शंकर यादव, अर्जुन राणा, मनोज हाजरा, सोनू साव, रंजीत पांडेय, किशुन राणा, महावीर साव, दिनेश्वर साव, प्रदीप राणा, देवानंद यादव, शंभू नाथ सिंह समेत सैकड़ों लोग शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें