पंचायत से इंसाफ नहीं मिला तो दुष्कर्म पीड़िता ने पुलिस से की शिकायत
बेंगाबाद में दुष्कर्म की पीड़िता ने पंचायत में न्याय नहीं मिलने पर थाने में आवेदन दिया। पुलिस ने आरोपी विकास कुमार दास को गिरफ्तार कर गिरिडीह जेल भेज दिया। यह घटना 10 अक्टूबर को हरिला पंचायत के...
बेंगाबाद। पंचायत में न्याय नहीं मिलने पर दस दिनों के बाद बुधवार को इंसाफ के लिए दुष्कर्म की पीड़िता बेंगाबाद थाना पहुंची और बेंगाबाद थाना में आरोपी के विरूद्ध आवेदन देकर पुलिस को इसकी सूचना दी है। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया और आवेदन के आलोक में थाना कांड संख्या 152/2024 की धारा 64 के तहत केस दर्ज कर आरोपी विकास कुमार दास उर्फ गुड्डु दास को गिरफ्तार कर गिरिडीह जेल भेज दिया है। जबकि पीड़िता को मेडिकल जांच एवं धारा 164 के बयान के लिए गिरिडीह भेज दिया गया है। यह मामला हरिला पंचायत के रनियाटांड़ गांव से जुड़ा हुआ है। यह घटना 10 अक्टूबर की दोपहर दो बजे के करीब की है। गांव के ही एक युवक ने दो बच्चे की मां के साथ दुष्कर्म किया था। युवक अविवाहित है।
पंचायत में न्याय का पीड़िता को मिला था भरोसा
महिला के साथ दुष्कर्म की घटना के बाद घर समाज के लोगों ने पंचायत के माध्यम से पीड़िता को इंसाफ दिलाने का भरोसा दिया था। लोक लज्जा के कारण पीड़िता व उनके परिवार ने पंचायत पर विश्वास जताया था और थाना को इसकी सूचना नहीं दी थी, लेकिन दस दिनों के बाद भी पीड़िता को जब इंसाफ नहीं मिला तब मंगलवार की देर शाम उन्होंने वह थाना पहुंची। थाना में आवेदन देकर पुलिस को इस घटना की सूचना दी गई। इस बाबत बताया जाता है कि घटना की दोपहर वह घर पर अकेले थी। पति गांव के अगल बगल गया हुआ था। इस बीच गांव के उक्त युवक ने दरवाजा पर दस्तक दिया। महिला के दरवाजा खोलते ही युवक ने उसे अपने कब्जे में ले लिया। पीड़िता ने युवक पर जबरन दुष्कर्म करने का आरोप लगाया। कहा कि उसने इसका विरोध किया, लेकिन उसने मुंह दबाकर उसके साथ कुकृत्य कर फरार हो गया। पति के घर वापस लौटने के बाद पीड़िता ने घटना की जानकारी दी। पति ने गांव-घर में लोगों को इसकी जानकारी दी। इस बीच पंचायत में फैसला करने की बात कहकर गांव के लोगों ने इस मामले को दबा दिया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।