Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsVande Bharat Train Stops at Parasnath Station Joy Among Jain Pilgrims

वंदे भारत ट्रेन के ठहराव से जैन यात्रियों में खुशी

पीरटांड़ में सम्मेदशिखर पारसनाथ रेलवे स्टेशन पर गया कोलकाता वंदे भारत ट्रेन के ठहराव से जैन तीर्थयात्रियों में खुशी का माहौल है। इससे विशेषकर कोलकाता से मधुबन आने वाले तीर्थयात्रियों को सुविधा मिलेगी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहMon, 16 Sep 2024 12:15 AM
share Share
Follow Us on

पीरटांड़, प्रतिनिधि। जैन धर्म का सबसे बड़ा तीर्थस्थल सम्मेदशिखर पारसनाथ के नाम से रेलवे स्टेशन पारसनाथ में गया कोलकाता वंदे भारत ट्रेन के ठहराव से जैनियों में खुशी का माहौल है। वंदे भारत ट्रेन के पारसनाथ स्टेशन में ठहराव से खासकर कोलकाता से मधुबन आनेवाले तीर्थयात्रियों को सहूलियत होगी। ट्रेन के ठहराव से तेरहपंथी कोठी के ट्रस्टियों ने रेलवे तथा भारत सरकार को धन्यवाद ज्ञापित किया है। बता दें कि सम्मेदशिखर पारसनाथ जैन धर्मावलंबियों का सबसे बड़ा तीर्थस्थल है। रेलवे मार्ग से भारी संख्या में तीर्थयात्रियों का आवागमन होता है। पहले रांची वाराणसी ट्रेन के ठहराव के बाद रविवार को कोलकाता गया वंदे भारत ट्रेन के ठहराव से जैन तीर्थयात्रियों के बीच खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। पारसनाथ में गया कोलकाता वंदे भारत ट्रेन के ठहराव से न केवल जैन तीर्थयात्रियों को सहूलियत होगी बल्कि तीर्थयात्रियों की संख्या में भारी इजाफा भी होगा। पारसनाथ स्टेशन में वंदे भारत ट्रेन के ठहराव पर तेरहपंथी कोठी के ट्रस्ट मंडलों ने रेलवे व केंद्र सरकार को धन्यवाद ज्ञापन किया है। संस्था के अध्यक्ष अजित पंड्या, महामंत्री विनीत झांझरी तथा सीईओ वीरेंद्र जैन ने केंद्र सरकार व रेल मंत्रालय को धन्यवाद ज्ञापित किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें