नावाडीह की बुढ़िया नदी पर बना पुल जर्जर
जमुआ-पचम्बा चितरडीह रोड पर स्थित बुढ़िया नदी के पुल में कई गड्ढे और सरिया उभर आए हैं। इससे राहगीरों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। संबंधित अधिकारियों को कई बार मरम्मत के लिए सूचित किया गया,...
जमुआ। पचम्बा चितरडीह भाया जमुआ रोड स्थित श्याम सिंह नावाडीह के बुढ़िया नदी पर बना पुल पर कई गड्ढे उभर आये है। और सरिया दिखने लगा है। रोड एवं पुल के छतिग्रस्त हो जाने से राहगीरों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। बताते चलें कि इस पुल पर से रोजाना हजारों छोटे बड़े वाहनों की आवाजाही होती है। राहगीरों का कहना है कि कई बार इस पुल की मरम्मत के बारे में संबंधित पदाधिकारी को सूचना दी गई है। परन्तु अब तक पुल जैसा का तैसा ही है। और धीरे धीरे कई स्थानों पर गड्ढे बनते जा रहे है। प्रतिदिन इस मार्ग एवं पुल से होकर कई जनप्रतिनिधि सहित प्रशासनिक अधिकारियों के वाहन आना जाना होता है। किन्तु अभी तक इस ओर किसी का ध्यान आकृष्ट नहीं हुआ है। सड़क भी कई स्थानों पर काफी जर्जर हो चुका है। किन्तु इनकी मरम्मत का कार्य विभाग के द्वारा करना था, परंतु ना हीं सड़क मरम्मत करवा रहे है। और ना ही क्षतिग्रस्त पुल की मरम्मत । जब की बिहार एवं झारखंड को जोड़ने वाली यह एक महत्वपूर्ण मार्ग है। बुढ़वा आहार के मानिकलालो और रानीखावा के पास तीन तीन स्थानों पर रोड धंस गया है। जहां पर अब तक कई वाहन पलट चुकी है। कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय कारोडीह के पास रोड उखड़ गया है। शाम होते ही यहां से गुजरना खतरे से खाली नहीं है। रात में स्ट्रीट लाईट के नहीं जलने से शाम होते ही रोड पर अंधेरा छा जाता है। और राहगीरों को रोड पर बने गड्ढे को दिख नहीं पाते है, और दुर्घटना के शिकार हो जाते है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।