Hindi Newsझारखंड न्यूज़गिरिडीहUnceasing Protest in Dumri for Education Reforms Led by Parent Unity Forum

डुमरी में तीन सूत्री मांगों को लेकर 18वें दिन जारी रहा धरना

डुमरी में अभिभावक एकता मंच द्वारा 21 अगस्त से अनिश्चितकालीन धरना जारी है। धरनार्थियों की मुख्य मांगें 53 शिक्षकों की पुनर्स्थापना, विषयवार शिक्षा और बच्चों की पढ़ाई सुनिश्चित करने की हैं। सांसद चंद्र...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहSat, 7 Sep 2024 12:14 PM
share Share

डुमरी, प्रतिनिधि। अभिभावक एकता मंच डुमरी के तत्वाधान में 21 अगस्त से डुमरी अनुमंडल कार्यालय के समीप 3 सूत्री मांगों के समर्थन में अनिश्चितकालीन शनिवार को 17वें दिन भी जारी रहा। मंच के प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर महतो के नेतृत्व में आयोजित धरना कार्यक्रम का संचालन करमचन्द महतो ने किया। अबतक डीएसई एवं बीईईओ के संग धरनार्थियों की वार्ता विफल रही है। प्रत्येक दिन अलग गांव के ग्रामीण धरना में शामिल होकर अपना समर्थन दे रहे हैं। साथ ही स्थानीय सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी भी धरना में आकर मांगों को सही बताते हुए अधिकारियों से बात कर समस्या का समाधान करने की बात कही थी। धरनार्थियों की मुख्य मांगें जो है उनमें डुमरी प्रखंड से स्थानांतरित 53 शिक्षकों के बदले विद्यालयों में अन्य सरकारी शिक्षकों की पदस्थापना करने, विद्यालयों में विषयवार शिक्षा देने एवं लेशन प्लान के तहत बच्चों की पढ़ाई सुनिश्चित करने की मांग शामिल है। धरना में आजसू नेता छक्कन महतो, झामुमो नेत्री सहोदरी देवी, जेबीकेएसएस नेता सोहनलाल महतो, घनश्याम महतो, कालीचरण महतो, राजेश शर्मा, बैजनाथ महतो, टेकोचंद महतो, सुरेश अग्रवाल, अरुण कुमार, विनोद महतो आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख