Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsTribal Community Protests Land Grab by Land Mafia in Digharia Khurd Bengabad

गैर-मजरुआ जमीन हड़पे जाने का आदिवासी समाज ने किया विरोध

बेंगाबाद के दिघरिया खुर्द में आदिवासी समाज ने भू-माफिया द्वारा गैर-मजरुआ जमीन हड़पने का विरोध किया। उन्होंने अंचल विभाग को आवेदन देकर जांच की मांग की है। ग्रामीणों का आरोप है कि गोचर जमीन पर फर्जी...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहSun, 23 Feb 2025 03:21 AM
share Share
Follow Us on
गैर-मजरुआ जमीन हड़पे जाने का आदिवासी समाज ने किया विरोध

बेंगाबाद, प्रतिनिधि। भंडारीडीह पंचायत के दिघरिया खुर्द में भू-माफिया द्वारा गैर-मजरुआ जमीन हड़पे जाने का गांव के आदिवासी समाज ने विरोध किया है। इस सिलसिले में आदिवासी समाज ने शनिवार को बेंगाबाद अंचल विभाग को आवेदन भी दिया है। आवेदन के माध्यम से आदिवासी समाज ने इस मामले की जांच कर जीएम भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराने की मांग की है। ग्रामीणों ने इस आवेदन की प्रतिलिपि बेंगाबाद अंचल विभाग के अलावा गिरिडीह डीसी और अपर समाहर्ता को भी दी है। गोचर जमीन हड़प कर भू माफिया द्वारा भवन निर्माण कार्य के लिए स्थल पर मैटेरियल गिराए जाने से लोगों में भारी रोष देखा जा रहा है। इस मामले को लेकर आदिवासी समाज का एक शिष्टमंडल बेंगाबाद अंचल कार्यालय पहुंचा और ग्रामीणों के संयुक्त हस्ताक्षर किया हुआ आवेदन अंचल कार्यालय को दिया। अवेदन देने के बाद कार्यालय के मेन गेट पर जमीन हड़पे जाने का रोषपूर्ण विरोध जताया है।

अंचल विभाग को दिए गए आवेदन में उल्लेख किया गया है कि दिघरिया खुर्द के मौजा काली चट्टान प्रतापपुर के खाता संख्या 01/10, प्लौट नंबर 215/01, 115/0 रकवा 04 एकड़ जमीन सर्वे खतियान में गैर-मजरुआ जमीन दर्ज है। खाली पड़ी यह जमीन वर्तमान में गोचर है। बावजूद इसके फर्जी तरीके से जमीन पर कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है। आवेदन में लेदु हांसदा, मोसो हांसदा, श्यमालाल टुडू, झुपर हांसदा, नुनूलाल चौड़े, राजकुमार किष्कु, अजय किष्कु, राजेश हांसदा, जीतलाल किष्कु, चुंडा चौड़े, मोती किष्कु, लखीराम मुर्मू, मैनेजर किष्कु सहित दर्जनों लोगों के हस्ताक्षर हैं। इधर बेंगाबाद सीओ प्रियंका प्रियदर्शी ने कहा कि इस मामले का अभी तक आवेदन अप्राप्त है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें