Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsTree Plantation Initiative in Ganjakuda Panchayat Forest Department Prepares for Rainy Season

गंजकुडा पंचायत में किया जाएगा वृक्षारोपण

गांडेय प्रखंड के गंजकुडा पंचायत के मरगोमुंडा गांव में खाली वन भूमि पर वन विभाग द्वारा पौधारोपण किया जाएगा। गिरिडीह डीएफओ मनीष तिवारी और रेंजर सुरेश रंजक ने गांव का दौरा कर वृक्षारोपण के लिए चर्चा की।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहSun, 9 March 2025 04:51 PM
share Share
Follow Us on
गंजकुडा पंचायत में किया जाएगा वृक्षारोपण

गांडेय, प्रतिनिधि। गांडेय प्रखंड के गंजकुडा पंचायत के मरगोमुंडा गांव स्थित खाली पड़े वन भुमि की जमीन पर वन विभाग के द्धारा पौधारोपण किया जाएगा । पौधारोपण को लेकर वन विभाग के द्धारा गड्ढा आदि खोदने का कार्य जोर - शोर से चल रहा है । बता दें कि कुछ दिन पूर्व गिरिडीह डीएफओ मनीष तिवारी और रेंजर सुरेश रंजक ने मरगोमुंडा गांव का दौरा किया था । इस क्रम पदाधिकारियों ने खाली पड़े वन भुमि की जमीन पर वृक्षारोपण को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा करके डाटा तैयार करके त्वरित खाली पड़े जमीन पर वृक्षारोपण की बात कही थी । वरीय पदाधिकारियों का निर्देश मिलने के बाद वृक्षारोपण का कार्य युद्धस्तर पर शुरू कर दिया गया है । वर्तमान समय में उक्त जमीन पर गड्ढा खोदना और जल संरक्षण को लेकर जल संचयन पिट का निर्माण कार्य जारी है । इस विषय डीएफओ और रेंजर ने संयुक्त रुप से कहा कि पर्यावरण को संतुलित रखने के लिए वनों को बचाना और खाली पड़े वन क्षेत्र भूमि पर नए वनों का विकास किया जाना है. इसी के निमित्त वृहद क्षेत्र में वन लगाने को लेकर कार्य की शुरुआत की गई है । आगामी मानसून का शुभारंभ होते ही उक्त क्षेत्र में लाखों की संख्या में पौधारोपण किया जाएगा । मौके पर वनरक्षी दाउद आलम , विष्णु किस्कू सहित अन्य लोग उपस्थित थे ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।