बीमारियों की पहचान को लेकर प्रशिक्षण शुरू
देवरी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में डा कुशल कांत के नेतृत्व में तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इस कार्यक्रम में सीएचओ और एएनएम को शून्य से पांच वर्ष के बच्चों में होने वाली...

देवरी, प्रतिनिधि। देवरी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के सभागार में सोमवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा कुशल कांत के नेतृत्व में सीएचओ व एएनएम के बीच तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित कर्मियों को नवजात व बाल अवस्था रोगों का एकीकृत प्रबंधन ( इंट्रीग्रेटेड मैनेजमेंट ऑफ नियोनेटल एंड चाइल्डहूड इलनेसेस) कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण के पहले दिन सीएचओ व एएनएम को शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों को होनेवाली बीमारियों के लक्षण की पहचान करने व उपचार की जानकारी दी गयी। प्रशिक्षण कार्यक्रम में चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सूरज कुमार, सीएचओ बलदेव राम जाण्डु, शुभम पूरी, नंदनी भारती, एएनएम मनीता रमण, सुनीता कुमारी, खुशबू कुमारी आदि स्वास्थय कर्मी उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।