Hindi Newsझारखंड न्यूज़गिरिडीहTragic Suicide of Woman in Tisri Over Husband s Drinking

पति के शराब पीने से नाराज पत्नी ने फांसी लगाकर दी जान

तिसरी के कुम्हारपट्टी में एक विवाहिता ने पति के शराब पीने से नाराज होकर आत्महत्या कर ली। सबिता देवी ने कमरे में फंदा लगाकर जान दी। पति सोनू प्रजापति मजदूरी करके लौटे तो पत्नी का कमरा बंद मिला। पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहWed, 25 Sep 2024 01:02 AM
share Share

तिसरी, प्रतिनिधि। तिसरी के कुम्हारपट्टी में सोमवार देर रात पति के शराब पीने से नाराज एक विवाहिता ने फंदे पर लटक कर जान दे दी है। सोमवार सुबह तिसरी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया है। इस बाबत बताया गया कि कुम्हारपट्टी निवासी सोनू प्रजापति तिसरी में मजदूरी का काम करता है। कुछ साल पहले सोनू प्रजापति की सबिता कुमारी नामक लड़की से शादी हुई थी। दोनों का एक डेढ़ साल का बेटा भी है। जानकारों के अनुसार सोनू दिन में मजदूरी करने के बाद रात में कभी कभार नशा भी करता था। जिससे उसकी पत्नी सबिता देवी काफी नाराज रहती थी और सोनू को शराब पीने से मना करती थी। इस बात को लेकर बीच-बीच में पति और पत्नी में मनमुटाव भी होता था। सोमवार रात सोनू मजदूरी करके अपना घर आया। घर आते ही उसकी पत्नी डेढ़ वर्षीय बेटा को अपने पति की गोद में दे दी और उसे बाहर में घुमाने को कही। इसके बाद वह कमरे के अंदर चली गई। सोनू को कुछ भी भनक तक नहीं लगी और वह अपने मासूम बेटा को बाहर में घूमा रहा था। तभी उसकी पत्नी सबिता देवी कमरे को अंदर से बंद करके फंदे पर लटक गई। कुछ ही देर में जब सोनू बच्चे को लेकर अपने कमरे में जाना चाहा तो देखा कि उसका कमरा अंदर से बंद है। इसके बाद सोनू जोर-जोर से हल्ला करने लगा। सोनू की आवाज सुनकर आस-पड़ोस के लोग आए और कमरे का दरवाजा को तोड़ कर अंदर गए और लोगों ने बचाने की नीयत से आनन-फानन में सबिता को फंदे से उतारा। लेकिन इसके पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी। परिजनों ने इसकी खबर पुलिस को दी जिसके बाद तिसरी पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया। हालांकि खबर लिखे जाने तक किसी ने भी किसी तरह का आरोप लगाकर थाना में आवेदन नहीं दिया है। इधर सबिता की मौत से उसके पति, सास और मायके वालों का रो रोकर बुरा हाल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें