तिसरी: दो सड़क दुर्घटनाओं में एक युवक की मौत
तिसरी में रविवार को दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक युवक की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिर गया, जिसमें ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई। दूसरी घटना में...

तिसरी। तिसरी में रविवार को हुई दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक युवक की मौत हो गई है। वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल युवक का तिसरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक इलाज करने के बाद गिरिडीह रेफर कर दिया गया है। बताया जाता है कि तिसरी थाना क्षेत्र के बरवाडीह में ईंट उतार कर वापस लौट रहा ट्रैक्टर डोमहन गांव के पास अनियंत्रित होकर गड्ढे में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस घटना में ट्रैक्टर चालक पहाड़पुर निवासी राजकुमार सिंह के 19 वर्षीय पुत्र रवि सिंह ट्रैक्टर के इंजन से दब गए। जिसके कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गए। इसकी जानकारी मिलने पर तिसरी के थाना प्रभारी रंजय कुमार घटनास्थल पहुंचे और घायल ड्राइवर रवि सिंह को आनन-फानन में तिसरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए। लेकिन अस्पताल पहुंचने के पहले ही रवि सिंह की मौत हो गई थी। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर ने रवि को मृत घोषित कर दिया। वहीं दूसरी घटना तिसरी एफसीआई गोदाम के पास घटी। जहां पर चंदौरी साप्ताहिक हाट जा रही सब्जी लदी पिकअप गाड़ी ने विपरीत दिशा से आ रही बाइक में सामने से जोरदार धक्का मार दिया। जिससे तिसरी प्रखंड के तिलकी मारन गांव के निवासी स्व. अमातूस हेंब्रम के पुत्र रमेश हेंब्रम गंभीर रूप से घायल हो गए। रमेश के चेहरे में गंभीर रूप से चोट लगी है। बताया गया कि रमेश हेंब्रम किसी व्यक्ति को लाने के लिए बाइक से खिजुरी जा रहे थे। तभी विपरीत दिशा से आ रही पिकअप गाड़ी ने ठोकर बचाने के चक्कर में बाइक सवार को सामने से धक्का मार दिया। इस घटना के बाद तिसरी पुलिस घायल रमेश हेंब्रम को तिसरी अस्पताल ले गई। जहां पर उनका इलाज किया गया। वहीं दुर्घटनाग्रस्त पिकअप गाड़ी को पुलिस जब्त कर थाना ले आई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।