Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsTragic Road Accidents in Dumri and Bagodar Claim Lives of 8 Including Bank Manager

बाइक से टकराने के बाद स्कॉर्पियो पेड़ से टकराई, बैंक मैनेजर सहित छह की मौत

डुमरी में एक सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई, जिनमें एक बैंक मैनेजर भी शामिल था। तेज रफ्तार स्कॉर्पियो और बाइक की टक्कर हुई। वहीं, बगोदर में दो चचेरे भाइयों की बिजली पोल से टकराने पर मौत हो गई।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहThu, 20 Feb 2025 05:20 AM
share Share
Follow Us on
बाइक से टकराने के बाद स्कॉर्पियो पेड़ से टकराई, बैंक मैनेजर सहित छह की मौत

डुमरी। डुमरी-गिरिडीह पथ पर लटकट्टो पुलिस पिकेट के समीप मंगलवार देर रात भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। मरनेवालों में एक बैंक मैनेजर सहित दो मुंगेर के रहनेवाले थे। जानकारी के अनुसार, मधुबन थाना क्षेत्र के लटकट्टो पिकेट के पास एक तेज रफ्तार स्कोर्पियो और बाइक के बीच भीषण टक्कर होने से यह हादसा हुआ। दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गये। कहा जाता है कि बाइक में टक्कर मारने के बाद स्कॉर्पियो पेड़ से टकरा गई। मृतकों में स्कॉर्पियो सवार चार और बाइक पर सवार दो लोग शामिल हैं। हादसे की जानकारी लोगों को बुधवार सुबह मिली। सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची मधुबन पुलिस ने भारी मशक्कत के बाद शव को निकाला व कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिये गिरिडीह भेज दिया। आशंका जाहिर की जा रही है कि दोनों ही वाहन तेज रफ्तार में होगा। इसी वजह से हादसे के बाद दोनों वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गये। बाइक सवार पारसनाथ रेलवे स्टेशन से धावाटांड़ छछंदो जा रहे थे। जबकि स्कॉर्पियो सवार गिरीडीह से डुमरी की ओर जा रहे थे। बाइक सवार मृतकों की पहचान मधुबन थाना क्षेत्र के धावाटांड निवासी हुसैनी मियां 55 और छछंदो निवासी बबलू कुमार टुडू 26 के रूप में की गई है।

वहीं, स्कॉर्पियो पर सवार मृतकों की पहचान मुंगेर मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के दरियापुर निवासी निवासी 40 वर्षीय सोमेश चंद्रा ( पिता रवि शंकर प्रसाद सिंह), 21 वर्षीय गोपाल कुमार (पिता नरेश प्रसाद सिंह), निमियाघाट थाना क्षेत्र के जोगीडीह निवासी गुलाब कुमार 28 व फूलचंद महतो 33 के रूप में हुई है। मृतक सोमेश चंद्रा डुमरी प्रखंड के नगरी स्थित कैनरा बैंक में मैनजर पद पर कार्यरत थे। घटना के बाद जोगीडीह गांव में मातम का माहौल है। वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

बाइक बिजली पोल से टकराई, दो चचेरे भाइयों की मौत

बगोदर के बिहारो गांव की घटना, पूर्व विधायक ने पीड़ित परिजनों को बंधाई हिम्मत

बगोदर, प्रतिनिधि। बगोदर थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात हुई सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई जबकि एक युवक गंभीर रुप से घायल हो गया है। यह घटना अटका - मुंडरो रोड के बिहारो गांव स्थित स्कूल के पास हुई है। मृतकों में बिहारो गांव निवासी अभिषेक कुमार और आशीष कुमार शामिल हैं।

बताया जाता है कि दोनों चचेरा भाई थे जबकि संदीप कुमार शर्मा गंभीर रुप से घायल हो गया है। उसका इलाज हजारीबाग में चल रहा है। पुलिस ने दोनों शवों को जब्त कर पोस्टमार्टम कराने के पश्चात परिजनों को सौंप दिया है। घटना के बाद गांव में शोक की लहर है। परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल हो गया है। घटना के संबंध में स्थानीय निवासी सह भाकपा माले नेता उमेश मंडल ने बताया कि एक हीं बाइक पर सवार होकर तीनों एक शादी समारोह से घर लौट रहे थे। इसी बीच अनियंत्रित बाइक बिजली पोल से टकरा गई। इससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के लिए तीनों को बगोदर ट्रामा सेंटर ले जाया गया जहां डाक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया जबकि दो युवकों को हजारीबाग रेफर कर दिया। इस दौरान दूसरे युवक की रास्ते में मौत हो गई। तीसरे युवक संदीप कुमार का इलाज हजारीबाग में चल रहा है। इधर घटना की सूचना मिलने पर पूर्व विधायक विनोद कुमार सिंह बगोदर ट्रामा सेंटर पहुंचे। उन्होंने घटना को दुखद बताया। परिजनों को हिम्मत बंधाते हुए उन्होंने हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। मौके पर जिप सदस्य दुर्गेश कुमार, पूर्व जिप सदस्य पूनम महतो, भाकपा माले नेता पवन महतो, उमेश मंडल, भाजपा नेता राजू सिंह, मनोज सिंह आदि बगोदर ट्रामा सेंटर पहुंचे हुए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें