Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsTragic Road Accident in Giridih Claims Lives of Two Steel Factory Workers

सड़क हादसे में दो की मौत मामले में टेलर चालक पर प्राथमिकी

गिरिडीह के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में मोंगिया मोड़ के पास एक सड़क हादसे में दो स्टील फैक्ट्री के कर्मियों की मौत हो गई। 19 वर्षीय अनीश अहमद और 32 वर्षीय शंकर साव बाइक से जा रहे थे जब एक टेलर ने उन्हें...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहSat, 22 Feb 2025 03:13 AM
share Share
Follow Us on
सड़क हादसे में दो की मौत मामले में टेलर चालक पर प्राथमिकी

गिरिडीह, प्रतिनिधि। गिरिडीह-टुण्डी मुख्य पथ पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोंगिया मोड़ के पास सड़क हादसे में स्टील फैक्ट्री बालमुकुंद के दो कर्मियों की मौत मामले में मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। प्राथमिकी पचंबा थाना क्षेत्र के बोड़ो निवासी शाहिद अहमद की शिकायत पर दर्ज की गई है। प्राथमिकी में टेलर वाहन संख्या आरजे10बीजी/2452 के चालक को अभियुक्त बनाया गया है। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है। दर्ज प्राथमिकी में शाहिद ने कहा है कि उनका बेटा 19 वर्षीय अनीश अहमद बालमुकुंद में लैब तकनीशियन के पद पर दो वर्ष से कार्यरत था। 20 फरवरी की सुबह साढ़े पांच बजे वह बाइक से अपने ड्यूटी करने जा रहा था। रास्ते में उसके साथ फैक्ट्री में काम करने वाले लैब तकनीशियन मुफस्सिल थाना क्षेत्र के झगरी निवासी 32 वर्षीय शंकर साव से हुआ और दोनों एक ही बाइक से फैक्ट्री जाने लगे। सुबह लगभग पौने छह बजे मोंगिया मोड़ के पास पीछे से आ रही एक टेलर गाड़ी का चालक तेजी एवं लापरवाही से गाड़ी चलाते आया और उनके बेटे के बाइक में धक्का मार दिया जिससे बाइक में सवार दोनों टेलर की चपेट में आ गए। घटनास्थल पर ही उनके बेटे अनीश अहमद की मौत हो गयी जबकि शंकर साव को गंभीर रूप से जख्मी हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से शंकर को सदर अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें