Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsTragic Road Accident in Bengabad 48-Year-Old Guard Killed

सड़क दुर्घटना में प्राइवेट गार्ड की मौत, चाईबासा का था रहनेवाला

बेंगाबाद में एक सड़क दुर्घटना में चाईबासा के 48 वर्षीय अभय शर्मा की मौत हो गई। वे बेंगाबाद के शर्मा इंटर प्राईजेज में गार्ड थे। रात की ड्यूटी के बाद बाइक से जा रहे थे, जब अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहTue, 25 Feb 2025 05:41 PM
share Share
Follow Us on
सड़क दुर्घटना में प्राइवेट गार्ड की मौत, चाईबासा का था रहनेवाला

बेंगाबाद, प्रतिनिधि। बेंगाबाद गिरिडीह एनएच पथ पर बारासोली के पास सोमवार रात हुई एक सड़क दुर्घटना में चाईबासा के 48 वर्षीय अभय शर्मा की मौत हो गई। वे बेंगाबाद के कर्णपुरा स्थित शर्मा इंटर प्राईजेज में गार्ड का काम करते थे। जानकारी के अनुसार, रात की ड्यूटी समाप्त होने के बाद वे बाइक से सिरसिया पटेल नगर के पद्मावती अपार्टमेंट जा रहे थे। इस बीच बारासोली मोड़ के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार गार्ड गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर बेंगाबाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। इसके पूर्व स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया गया। इलाज के दौरान देर रात उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। बताया जाता है कि मृतक मूल रूप से 185 नंबर के कुम्हार टोली मूर्तिनगर चाईबासा झारखंड का रहनेवाला था। वे कर्णपुरा के शर्मा इंटरप्राईजेज सर्विस सेंटर में प्राइवेट गार्ड का काम कर रहे थे। सड़क दुर्घटना में गार्ड की मौत होने की सूचना मिलने के बाद परिजन भी गिरिडीह सदर अस्पताल पहुंच गए। इस सिलसिले में परिजनों द्वारा बेंगाबाद थाना में आवेदन दिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें