दो बाइकों की टक्कर में युवक की मौत, चार घायल
बगोदर थाना क्षेत्र में सोमवार रात एक सड़क दुर्घटना में 18 वर्षीय राहुल कुमार की मौत हो गई। घटना में चार युवक घायल हुए हैं, जिनमें से धनंजय कुमार की पहचान हुई है। दोनों बाइक के बीच मामूली टक्कर के बाद...
बगोदर। बगोदर थाना क्षेत्र के ग्रामीण इलाके की सड़क पर सोमवार देर रात हुई सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई जबकि चार युवक घायल हो गया है। घायलों में एक की पहचान बेको गांव निवासी धनंजय कुमार 18 के रुप में हुई है जबकि तीन युवकों के बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं है। मृतक का नाम राहुल कुमार 18 साल है। वह बगोदर के तारानारी का रहने वाला था। बताया जाता है कि वह इंटर का छात्र था। यह घटना मढेला- तारानारी ग्रामीण इलाके की सड़क पर हुई है। बताया जाता है कि दो बाइकों के बीच मामूली टक्कर हुई लेकिन रफ्तार के कारण दोनों बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें एक बाइक अनियंत्रित होकर बिजली पोल से टकरा गई। जिससे एक युवक की मौत हो गई। घटना के संबंध में बताया जाता है कि रात्रि 11 बजे के करीब राहुल कुमार एवं धनंजय कुमार बेको से छठीहारी पार्टी मनाकर बाइक पर सवार होकर मढ़ेला होते हुए तारानारी जा रहा था। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे बाइक चालक के द्वारा चकमा दिए जाने से दोनों बाइक की आपस में मामूली टक्कर होने के बाद दोनों बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। घटना के बाद एक बाइक अनियंत्रित होकर बिजली पोल से टकरा गई। इससे बाइक सवार राहुल कुमार की मौत हो गई जबकि धनंजय कुमार घायल हो गया है। स्थानीय निवासी सह इंनौस नेता भोला महतो ने बताया कि घायल युवक के अनुसार विपरीत दिशा से आ रहे बाइक भी अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। उक्त बाइक पर तीन युवक सवार थे जिसमें एक को गंभीर चोट लगी थी। घटना के बाद तीनों युवक बाइक से फरार हो गया। देर रात होने के कारण तीनों भाग निकला। इधर, घटना की सूचना मिलने पर बगोदर के पूर्व विधायक विनोद कुमार सिंह एवं पूर्व जिप सदस्य गजेंद्र महतो मंगलवार को गांव पहुंचे एवं पीड़ित परिजनों की हिम्मत बंधाई है। पूर्व विधायक ने घटना को दु:खद बताया है। घटना की जानकारी पुलिस को नहीं दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।