Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsTragic Road Accident Couple Dies in Collision with Bus in Sariya

बस की चपेट में आने से बाइक सवार पति-पत्नी की मौत

सरिया में एक दुखद सड़क दुर्घटना में पति-पत्नी की बस की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। मुमताज अंसारी और उनकी पत्नी मोतिजन खातून बाइक पर सवार होकर पेट्रोल भराने जा रहे थे, तभी बगोदर की ओर से आई बस...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहFri, 7 Feb 2025 03:45 AM
share Share
Follow Us on
बस की चपेट में आने से बाइक सवार पति-पत्नी की मौत

सरिया। सरिया-बगोदर रोड के सरिया खुशी पेट्रोल पंप के पास गुरुवार को सड़क दुर्घटना में बस की चपेट में आने से बाइक सवार पति-पत्नी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। सरिया पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बगोदर ट्रामा सेंटर भेज दिया है। घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार, बगोदरडीह निवासी मुमताज अंसारी 55 अपनी पत्नी मोतिजन खातून 50 के साथ बाइक में सवार होकर देवराडीह स्थित अपने ससुराल से सरिया स्थित खुशी पेट्रोल पंप में पेट्रोल भराकर निकल रहे थे। इसी बीच बगोदर की ओर से आ रही बस ने पीछे से जोरदार धक्का मार दिया जिससे घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गई। घटना की सूचना पर सरिया पुलिस घटनास्थल पर मृतकों के शव को बगोदर स्थित ट्रामा सेंटर भेज दिया है। थाना प्रभारी योगेश कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मुस्कान नांमक बस को नावडीह टोल नाका के पास पकड़ लिया गया है।

जिस बस ने घटना को अंजाम दिया वो प्रयागराज से लौट कर देवघर जा रहा था बस चालक फरार हो गया है वहीं सवारियों को भेजने के लिए व्यवस्था की जा रही जबकि कुछ लोग अपने तरीके से घर निकल रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें