Hindi Newsझारखंड न्यूज़गिरिडीहTragic Road Accident Claims Young Life in Tisri Bihar

बाइक दुर्घटनाग्रस्त होने से सवार की मौत

तिसरी प्रखंड में बुधवार को एक सड़क दुर्घटना में 30 वर्षीय मनोज भुला की मौत हो गई। वह बाइक चला रहे थे जब उनकी बाइक मोड़ पर अनियंत्रित हो गई और वह सड़क के किनारे गिर पड़े। गंभीर चोटों के कारण उनकी मौके...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहThu, 5 Sep 2024 12:47 AM
share Share

तिसरी, प्रतिनिधि। तिसरी प्रखंड के लोकाय नयनपुर थाना क्षेत्र और थानसिंहडीह ओपी क्षेत्र की सीमा पर बुधवार को सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई है। मृतक की पहचान गावां थाना क्षेत्र के गरहीसांख गांव के निवासी लालजीत भुला के 30 वर्षीय पुत्र मनोज भुला के रूप में की गई है। इस बाबत बताया गया कि मनोज भुला बाइक चलाते हुए थानसिंहडीह की ओर जा रहे थे। तभी मोड़ के पास बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई और मनोज भुला बाइक के साथ सड़क के किनारे झाड़ी में जा गिरे। इस घटना में मनोज के शरीर और सिर में गंभीर चोट लगी जिसके कारण मौके पर ही उनकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद लोकाय नयनापुर के थाना प्रभारी अमित कुमार और थानसिंहडीह ओपी के प्रभारी नीरज कुमार सदलबल घटना स्थल पहुंचे। लेकिन पुलिस के पहुंचने के पहले ही मनोज भुला की मौत हो चुकी थी। बाद में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर थाना ले आई। इसके बाद मृतक के परिजन को इसकी जानकारी दी गई। परिजनों के आने के बाद लाश को पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें