Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsTragic Road Accident Claims Life of Migrant Laborer Vikram Kumar in Rourkela

बांसडीह के प्रवासी मजदूर की राउरकेला में सड़क दुर्घटना में मौत

देवरी थाना क्षेत्र के बांसडीह गांव के प्रवासी श्रमिक विक्रम कुमार की राउरकेला में सड़क हादसे में मौत हो गई। वह ट्रक चालक थे और परिवार का भरण पोषण करते थे। बुधवार रात को एक अन्य ट्रक से टकराने के कारण...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहFri, 27 Dec 2024 01:39 AM
share Share
Follow Us on

देवरी, प्रतिनिधि। देवरी थाना क्षेत्र के बांसडीह गांव के प्रवासी श्रमिक विक्रम कुमार 27 साल की राउरकेला में हुए सड़क हादसे में मौत हो गयी। मृतक ट्रक चालक था। घटना की सूचना के बाद पीड़ित परिवार के सदस्यों में गुरुवार को मातम पसर गया। इस संबंध में बताया कि बांसडीह गांव निवासी ब्रजेश राय के पुत्र विक्रम कुमार ओडिशा के राउरकेला में रहकर ट्रक चालक का काम करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था। बुधवार रात में वह ट्रक लेकर गंतव्य की ओर जा रहा था। इसी क्रम में अन्य ट्रक से टक्कर हो गयी। जिसमें मौके पर ही विक्रम की मौत हो गयी। घटना की सूचना के बाद गांव के लोग राउरकेला के लिए रवाना हो गए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें