Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsTragic Road Accident Claims Life of 60-Year-Old Woman in Bagodar

ट्रक की चपेट में आने से घायल महिला की इलाज के दौरान मौत

बगोदर थाना क्षेत्र में जीटी रोड लछीबागी में सड़क दुर्घटना में गंभीर रुप से घायल महिला फगुनी देवी की इलाज के दौरान मौत हो गई। ट्रक द्वारा ठोकर मारे जाने के बाद उसे रिम्स में भर्ती कराया गया था। परिजनों...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहWed, 8 Jan 2025 02:01 AM
share Share
Follow Us on

बगोदर, प्रतिनिधि। बगोदर थाना क्षेत्र के जीटी रोड लछीबागी में सोमवार दोपहर में हुई सड़क दुर्घटना में गंभीर रुप से घायल महिला की इलाज के दौरान दूसरे दिन मंगलवार को मौत हो गई। रांची से पोस्टमार्टम होकर देर शाम जब शव गांव पहुंचा तब परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। झामुमो नेता शत्रुध्न प्रसाद मंडल ने पीड़ित परिजनों को हिम्मत बंधाते हुए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया है। बता दें कि जीटी रोड लछीबागी में सड़क पार करने के दौरान फगुनी देवी नामक महिला को ट्रक ने ठोकर मार दिया था। इससे वह गंभीर रुप से घायल हो गई थी। प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे रिम्स में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतका फगुनी देवी बिष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के चलकरी की रहनेवाली थी। घटना के बाद ट्रक को खड़ा कर चालक फरार हो गया था। ट्रक को पुलिस ने अपने कब्जे में कर लिया है। जेएएमएम नेता शत्रुध्न प्रसाद मंडल ने बताया कि फगुनी देवी 60 साल आंख का ऑपरेशन कराने के लिए सरिया जा रही थी। इसी दौरान घटना हो गई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें