ट्रक की चपेट में आने से घायल महिला की इलाज के दौरान मौत
बगोदर थाना क्षेत्र में जीटी रोड लछीबागी में सड़क दुर्घटना में गंभीर रुप से घायल महिला फगुनी देवी की इलाज के दौरान मौत हो गई। ट्रक द्वारा ठोकर मारे जाने के बाद उसे रिम्स में भर्ती कराया गया था। परिजनों...
बगोदर, प्रतिनिधि। बगोदर थाना क्षेत्र के जीटी रोड लछीबागी में सोमवार दोपहर में हुई सड़क दुर्घटना में गंभीर रुप से घायल महिला की इलाज के दौरान दूसरे दिन मंगलवार को मौत हो गई। रांची से पोस्टमार्टम होकर देर शाम जब शव गांव पहुंचा तब परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। झामुमो नेता शत्रुध्न प्रसाद मंडल ने पीड़ित परिजनों को हिम्मत बंधाते हुए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया है। बता दें कि जीटी रोड लछीबागी में सड़क पार करने के दौरान फगुनी देवी नामक महिला को ट्रक ने ठोकर मार दिया था। इससे वह गंभीर रुप से घायल हो गई थी। प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे रिम्स में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतका फगुनी देवी बिष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के चलकरी की रहनेवाली थी। घटना के बाद ट्रक को खड़ा कर चालक फरार हो गया था। ट्रक को पुलिस ने अपने कब्जे में कर लिया है। जेएएमएम नेता शत्रुध्न प्रसाद मंडल ने बताया कि फगुनी देवी 60 साल आंख का ऑपरेशन कराने के लिए सरिया जा रही थी। इसी दौरान घटना हो गई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।