बेटी की शादी कराकर लौट रहे पिता की सड़क दुर्घटना में मौत
देवरी थाना क्षेत्र में एक सड़क दुर्घटना में बजगुंदा मिस्त्री टोला के निवासी अवध किशोर राणा की मौत हो गई। वह अपनी पुत्री की शादी से लौट रहे थे जब उनकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे के बाद उन्हें...

देवरी, प्रतिनिधि। देवरी थाना क्षेत्र के जमुआ-चकाई रोड पर नेकपुरा गांव के पास रविवार को सड़क दुर्घटना में बजगुंदा मिस्त्री टोला निवासी अवध किशोर राणा 45 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गयी। इस संबंध में बताया गया कि अवध किशोर राणा अपनी पुत्री की (कढुआ) रीति से शादी करवाकर जमुआ के पोबी गांव से अपनी बाइक से गांव बजगुंदा लौट रहे थे। इसी क्रम में नेकपुरा गांव के पास सड़क दुर्घटना हो गई। घटना के बाद आसपास के लोगों के सहयोग से उसे जलखरियोडीह स्थित एक अस्पताल ले जाया गया। जहा चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बताया कि अवधकिशोर बढ़ईगिरी का काम करके अपने परिवार का भरन पोषण करते थे।
इस प्रकार के आकस्मिक घटना के बाद पीड़ित परिवार के समक्ष आर्थिक संकट की स्थिति उत्पन्न हो गई है। घटना के बाद देवरी के बजगुंदा एव जमुआ के पोबी गांव में आयोजित हो रही खुशी का माहौल अचानक मातम में बदल गया। इधर, मृतक का शव घर में आने के बाद परिवार के लोगों ने अंतिम संस्कार कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।