अज्ञात वाहन की ठोकर से मजदूर की मौत
गिरिडीह की मुख्य सड़क पर शुक्रवार शाम को हुई एक सड़क दुर्घटना में 29 वर्षीय दिलीप किस्कू की मौत हो गई। वह अपने गांव सोबराजपुर से गिरिडीह जा रहा था जब अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। पुलिस ने शव को...
बेंगाबाद, प्रतिनिधि महेशमुंडा-गिरिडीह मुख्य सड़क पर भंडारीडीह के पास शुक्रवार देर शाम हुई एक सड़क दुर्घटना में 29 वर्षीय बाइक सवार दिलीप किस्कू की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलने पर बेंगाबाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
युवक चपुआडीह पंचायत के सोबराजपुर गांव का रहनेवाला था। मृतक की शादी नहीं हुई थी और वह कुंआरा था। मृतक तमिलनाडू में मजदूरी करता था। तमिलनाडू से वह दो दिन पूर्व मजदूरी घर अपना गांव सोबराजपुर वापस लौटा था। घटना की पूर्व संध्या वह बाइक से अकेले गिरिडीह शहर की ओर जा रहा था। इस बीच भंडारीडीह के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इस सिलसिले में मृतक के बड़े भाई सुधीर किस्कू ने अज्ञात वाहन के विरूद्ध थाना में आवेदन दिया है। घटना की सूचना मिलने पर राज्यसभा सांसद डा सरफराज अहमद मृतक के घर पहुंचे और आश्रित परिजनों को ढाढस बंधाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।