बेंगाबाद: पुत्र के साथ लाठी खेल रहे पिता की हार्ट अटैक से मौत
बेंगाबाद के मधवाडीह में रामनवमी पर लाठी खेलते समय 55 वर्षीय सुखदेव प्रसाद यादव की हार्ट अटैक से मौत हो गई। वह अपने छोटे पुत्र के साथ खेल रहे थे जब अचानक गिर पड़े। घटना ने गांव में मातम फैला दिया। वह...
बेंगाबाद, प्रतिनिधि। रामनवमी के मौके पर रविवार शाम पुत्र के साथ लाठी खेल रहे 55 वर्षीय पिता सुखदेव प्रसाद यादव की हार्ट अटैक आने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद राम भक्तों का उत्साह गम में बदल गया और गांव में मातम पसर गया। यह घटना बेंगाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम मधवाडीह में हुई। जानकारी के अनुसार, सुखदेव गिरिडीह शहर के एक स्टोर में काम करते थे। उन्होंने अपने पीछे पत्नी, दो पुत्र और तीन पुत्रियों को छोड़ गया है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि मधवाडीह गांव से रविवार को महावीरी झंडा के साथ गांववालों ने जुलूस निकाला था। जुलूस स्थानीय बजरंगबली मंदिर प्रांगण में अखाड़ा के रूप में बदल गया। अखाड़ा में एक-दूसरे के साथ लोग जमकर लाठी खेले। लोगों में रामनवमी को लेकर भारी उत्साह था। इस बीच सुखदेव प्रसाद यादव अपने छोटे पुत्र विकास यादव के साथ मंदिर प्रागंण में लाठी खेल रहे थे। खेल की पारी खत्म होने के बाद सुखदेव ने मंदिर को झुककर प्रणाम किया और अखाड़ा से निकलकर तीन कदम आगे बढ़े ही थे कि वे मंदिर के सामने गिर पड़े और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। हालांकि स्थानीय लोग उसे पहले महेशमुंडा के एक नर्सिंग होम इलाज के लिए ले गए। चिकित्सक ने उसे घर ले जाने की बात कही। तसल्ली के लिए परिजन उसे गिरिडीह सदर अस्पताल ले गए। जांच के क्रम में चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद परिजनों के चित्कार से वहां का माहौल गमगीन हो गया। सूचना मिलने पर स्थानीय मुखिया मो. सद्दीक अंसारी, पंस सदस्य प्रतिनिधि हेमराज साव भी वहां पहुंचे और परिजनों को ढाढस बंधाया।
सदमे में चचेरे भाई की स्थिति बिगड़ी
बेंगाबाद के मधवाडीह गांव में सुखदेव प्रसाद यादव की मौत की सूचना मिलते ही मृतक के चचेरा भाई उमेद प्रसाद यादव की स्थिति बिगड़ गई है। परिजनों ने इलाज के लिए उसे गिरिडीह के एक प्राईवेट नर्सिंग होम में भर्ती कराया है। इलाज के बाद उसकी स्थिति समान्य बताई जाती है। सुरेंद्र यादव ने कहा कि उनके पिता दिल के बीमारी के मरीज हैं। चचेरा भाई की मौत की सूचना मिलने के बाद वे अचेत हो गए। बेहोशी की हालत में इलाज के लिए नर्सिंग होम में उन्हें भर्ती कराया गया। इलाज के बाद दूसरे दिन उन्हें होश आया है। स्थिति खतरे से बहार बताई जाती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।