Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsTragic Fire at Khushi Mart in Panchba Two Lives Lost and Millions in Goods Destroyed

पचम्बा हटिया रोड के खुशी मार्ट कपड़े की दुकान में लगी भीषण आग

पंचबा थाना क्षेत्र के खुशी मार्ट में भीषण आग लग गई, जिसमें लाखों का सामान जलकर खाक हो गया और दो लोगों की मौत हो गई। आग लगने के बाद स्थानीय लोगों ने बचाने की कोशिश की, लेकिन दिनेश डालमिया की पत्नी और...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहMon, 21 April 2025 04:22 PM
share Share
Follow Us on
पचम्बा हटिया रोड के खुशी मार्ट कपड़े की दुकान में लगी भीषण आग

पंचबा थाना क्षेत्र के पंचबा चितरडीह मार्ग के खुशी मार्ट में भीषण आग लग गई, इस आग में लाखों का समान जलकर खाक हो गया। वहीं दो लोगों की मौत हो गई। बताया जाता है की पंचबा जमुआ रोड के मारवाड़ी मोहल्ले के दिनेश डालमिया के खुशी मार्ट में रात लगभग दो बजे आग लग गई आग की सूचना मिलने के बाद स्थानिय लोग उक्त स्थल में पहुंचे और लोगों के बचाने का कम शुरू किया। इसी बीच एसडीओ श्रीकांत विसपुते वहां पहुंचे और आग बुझाने और घर में फंसे लोगों को बचाने की कोशिश शुरू की । लोगों के प्रयास से चार लोगों को बहार निकला गया वहीं दिनेश डालमिया की पत्नी संगीता डालमिया और पुत्री खुशी डालमिया घर के अंदर ही फसी रह गई । सुबह लगभग 10:00 बजे तक दोनों का निकालने का प्रयास जारी रहा और आग पर काबू पाने की कोशिश की जाती रही इसी बीच लोगों ने संगीता डालमिया और खुशी का शव को बहार निकला । बताया जाता है की तीन मंजिले मकान में दिनेश डालमिया का दो मंजिला में दुकान है जबकि तीसरे मंजिला में वो अपने परिवार के साथ रहते हैं रात को आग लगने के बाद सभी लोगों से घर में फसे थे इसी बीच आग लगी और लोग दौड़े और बचाने की कोशिश की जिसमें चार लोगों को बाहर निकल लिया गया खबर पाकर दमकल की गाड़ी भी वहां पहुंची । एसडीओ ने खुद कोडरमा अग्नि समन सेवा और धनबाद अग्नि समन सेवा से गाड़ियां मंगाकर आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन खबर लिखे जाने तक आग पर पुरी तरह काबू नहीं पाया गया था नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू भी घटना स्थल पर पहुंचे और गहरा दुख जताया उन्होंने बताया की आम स्थानिय नागरिक, प्रशासन अग्निशमन सेवा ने काफी सराहनीय काम किया है हालांकि अग्नि समन सेवा की बहुत सारे उपयोगी समान गिरिडीह में नहीं रहने के करण दो लोगों को बचाने में प्रशासन आम लोग असमर्थ रहे। कहा जल्द ही अग्नि समन सेवा की सारी सुविधाएं गिरिडीह में उपलब्ध कराने की कोशिश की जायेगी ।

इधर खुशी मार्ट में लगे आग और उसमें मृत्यु की खबर से लोग आहत : इसी बीच पचम्बा का एक दुसरा रूप भी देखने को मिला पंचबा आमतौर पर समप्रदायिक विवाद के लिए हल के वर्षों में विख्यात हुआ है हालांकि पंचबा का इतिहास समप्रदायिक सौहार्द का रहा है जो आज पचम्बा में देखने को मिला जब खुशी मार्ट में आग की खबर फैली तो आसपास के कोईरी टोला, सब्जी मोहल्ला, गद्दी मोहल्ला, मिर्जा मोहल्ला के मुस्लिम युवक भी बड़ी संख्या में आग बुझाने और लोगों को बचाने में जुटे रहे। इसके अलावे कई संगठनओं ने भी पुरी कोशिश की कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है की ईस आग ने एक परिवार को पुरी तरह तबाह कर दिया लेकिन एक बेहतर समाचार यह मिला की हिंदू - मुस्लिम युवा की एकता पंचबा में देखने को मिला जहां दोनों समुदाय के युवा एक दुसरे को मदद देकर आग बुझाने में मदद करते देखे जा रहे थे। मौके पर एसडीपीओ जीत वाहन उराव, डीएसपी कौसर अली, पंचबा थाना इंस्पेक्टर मंटु कुमार, पंचबा थाना प्रभारी राजीव कुमार समेत प्रशासन के कई पदाधिकारी लगातर आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटे रहे

घर मे रहते थे छह लोग बेटी देने वाली थी सीए की परीक्षा: यह आग पचम्बा के दिनेश डालमियां के दुकान सह आवास में लगी थी जिसमे दिनेश अपने माता पिता पत्नी और बेटा बेटी के साथ रहते थे आग लगने के बाद दिनेश किसी तरह बाहर निकले जबकि उनके माता पिता को स्थानीय युवाओ ने निकाला बेटा दुकान के बाहरी हिस्से में फस गया जिजको जेसीबी से दीवार तोड़ कर निकाला गया लेकिन पत्नी औऱ बेटी घर के पिछले हिस्से में फस गई जिसे निकाला नही जा सका। दिनेश की मृत बेटी सीए कर रही थी और चार मई को उसका फाइनल एग्जाम था

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें