Hindi Newsझारखंड न्यूज़गिरिडीहTragic Family Dispute Leads to Young Man s Suicide in Tisri Village

मां-पत्नी के झगड़े से तंग आकर बेटे ने कुएं में छलांग लगाकर दे दी जान

तिसरी थाना क्षेत्र के पलमरुआ गांव में पारिवारिक विवाद से तंग आकर 26 वर्षीय राहुल पंडित ने कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली। वह शादीशुदा था और एक बच्ची का पिता था। झगड़े के कारण मानसिक तनाव में रहने के...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहTue, 10 Sep 2024 02:06 AM
share Share

तिसरी, प्रतिनिधि। तिसरी थाना क्षेत्र के पलमरुआ गांव में रविवार देर रात पारिवारिक विवाद, मां-पत्नी के बीच आंतरिक विवाद से तंग आकर एक युवक ने घर के बगल के ही कुएं में छलांग लगाकर अपनी जान दे दी है। मृतक शादीशुदा और एक बच्ची के पिता था। वह देवघर में ठेला लगाकर जीविका कमाता था। बताया गया कि तिसरी के पलमरुआ गांव के स्व. राजेंद्र पंडित के 26 वर्षीय पुत्र राहुल पंडित की 4 साल पहले बिहार के बोंगी गांव में अपने स्वजाति लड़की के साथ हिंदू रीति रिवाज से शादी हुई थी। शादी के बाद दोनों का दांपत्य जीवन हंसी-खुशी चल रहा था। इसके बाद परिवार का बोझ बढ़ने के कारण राहुल पंडित देवघर में रहने लगा और देवघर बाजार में ठेला लगाकर चाट, चाउमिन आदि बेचने का काम करने लगा। पलमरुआ स्थित घर में राहुल की पत्नी, छोटी बेटी और मां रहती थी।

इधर कुछ दिनों से राहुल की पत्नी और उसकी मां के बीच में खटपट चल रहा था। जिससे राहुल काफी परेशान था। सूत्रों के अनुसार सास और पतोहु के बीच में बराबर झगड़ा होने के कारण राहुल पंडित काफी परेशान था। इस कारण से उसकी पत्नी से बात बंद हो गई थी। सोमवार को इस झगड़े को लेकर गांव में पंचायत होनी थी। इसी कारण काफी दिनों के बाद चार दिन पहले राहुल पंडित देवघर से पलमरुआ स्थित घर आया हुआ था। इसी बीच रविवार रात को शौच जाने की बात कहकर राहुल घर से निकला और घर से कुछ ही दूरी पर स्थित कुआं के पास चप्पल और मोबाइल रखकर कुएं में छलांग लगा दी जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इधर काफी देर के बाद भी राहुल के घर नहीं लौटने के कारण उसकी मां और पत्नी उसे खोजने निकली। तभी कुएं के पास राहुल का मोबाइल और चप्पल देखा गया। जिसके बाद इसकी खबर पूरे गांव में आग की तरह फैल गई। फिर गांव के लोग वहां पहुंचे और झगड़ से राहुल को कुएं से बाहर निकाला गया। लेकिन इसके पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी। इधर, राहुल पंडित की मौत होने से उसकी पत्नी, बेटी और मां का रो रोकर बुरा हाल है। वहीं गांव में मातम पसरा हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें