कैलाटांड़ चेक डैम में डूबने से बच्चे की मौत, गांव में मातम
मंगलवार सुबह सरिया के कैलाटांड़ में 12 वर्षीय दिव्यांग बच्चे अंश कुमार की चेकडैम में डूबने से मौत हो गई। वह शौच के लिए गया था और फिसलकर 4 फीट गहरे पानी में गिर गया। ग्रामीणों के पहुंचने पर उसे बचाया...
सरिया। मंगलवार सुबह सरिया के कैलाटांड़ में शौच के लिए गए 12 वर्षीय दिव्यांग बच्चे के चेकडैम में डूबने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, कैलटांड़ निवासी सोना यादव के 12 वर्षीय पुत्र अंश कुमार प्रतिदिन की भांति मंगलवार सुबह शौच के लिए कैलाटांड़ स्थित सरलाही नाला गया था। इसी दौरान संभवतः दिव्यांग अंश कुमार के पैर फिसलने से लगभग 4 फीट गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई। घटना के समय आसपास कोई ग्रामीण नहीं रहने के कारण उसे बचाया नहीं जा सका। काफी देर के बाद अन्य ग्रामीणों के पहुंचने पर बच्चों की डूबने से मौत की जानकारी हो पाई। इसके बाद इसकी सूचना परिजनों को दी गई। उसे प्राथमिक उपचार के लिए लाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद शव का पोस्टमार्टम हेतु बगोदर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। घटना के बारे में बताया गया कि मृतक के पिता गांव में मजदूरी कर अपने परिवार का जीविकोपार्जन करते हैं। उन्हें दो पुत्र था जिसमें बड़े पुत्र अंश कुमार की इस हादसे में मौत हो गई। वहीं घटना की सूचना पर ग्रामीणों के अलावा बगोदर विधायक विनोद सिंह और पूर्व विधायक नागेंद्र महतो घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक बच्चे के परिजन को ढाढस बंधाया। विभागीय नियमानुसार उन्हें मुआवजा दिलाने की बात भी कही गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।