Tragic Drowning Incident During Funeral in Dumri वृद्ध के अंतिम संस्कार में गए व्यक्ति की तालाब में डूबने से मौत, Gridih Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsTragic Drowning Incident During Funeral in Dumri

वृद्ध के अंतिम संस्कार में गए व्यक्ति की तालाब में डूबने से मौत

डुमरी प्रखंड के अतकी में एक वृद्ध के अंतिम संस्कार के दौरान शंकर रविदास तालाब में डूब गए। घटना शनिवार शाम को हुई। शंकर स्नान के समय तालाब में गिर गए और उनकी मौत हो गई। गोताखोरों ने शव को निकालने में...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहMon, 19 May 2025 04:06 AM
share Share
Follow Us on
वृद्ध के अंतिम संस्कार में गए व्यक्ति की तालाब में डूबने से मौत

डुमरी, प्रतिनिधि। डुमरी प्रखंड के अतकी में एक वृद्ध के अंतिम संस्कार में गए व्यक्ति की तालाब में डूबने से मौत हो गई है। घटना शनिवार शाम की है। मृतक व्यक्ति मधुबन थाना क्षेत्र के अतकी पंचायत का शंकर रविदास है। बताया जाता है कि वृद्ध के अंतिम संस्कार के बाद नहाने के क्रम में शंकर तालाब में डूब गया। रविवार को मधुबन पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया है। घटना के बाबत बताया जाता है कि मधुबन थाना क्षेत्र के अतकी पंचायत के हरिजन टोला निवासी शंकर रविदास गांव के एक वृद्ध का अंतिम संस्कार के बाद तालाब में स्नान कर रहा था।

इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह तालाब में डूब गया। ग्रामीणों ने शंकर को निकालने का काफी प्रयास किया पर पानी से शंकर कों नही निकाल सके। शनिवार देर रात गोताखोरों ने काफी मशक्कत के बाद शंकर को बाहर निकाला। पर तब तक शंकर रविदास 37 की मौत हो चुकी थी। घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। बताया गया कि हरिजन टोला में किसी वृद्ध की मृत्यु हो गई थी। जिसके अंतिम संस्कार के लिए गांव के लोग गये हुए थे। जिसमें शंकर भी शामिल था। तालाब में डूबने की घटना की जानकारी भाजपा नेता सह स्थानीय निवासी दीपक श्रीवास्तव ने डीसी गिरिडीह व एसडीएम डुमरी को दिया। डीसी द्वारा गिरिडीह से गोताखोर को भेजा गया। गोताखोरों ने काफी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला। घटना की खबर सुन कर पंचायत के मुखिया ईश्वर हेंब्रम, उपमुखिया बासुदेव महतो, वार्ड सुरेश रविदास ने रात्रि को ही घटना स्थल पर पहुंच कर शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।