Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsTragic Death of Young Laborer Santosh Bind While Seeking Work in Surat

काम की तलाश में सूरत जा रहे युवक की रास्ते में मौत

बगोदर का एक युवा मजदूर संतोष बिंद घर चलाने के लिए काम की तलाश में सूरत जा रहा था, लेकिन रास्ते में उसकी तबीयत बिगड़ गई और गुजरात के बड़ोदरा में उसकी मौत हो गई। संतोष अपने पीछे पत्नी, बच्चों और...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहMon, 2 Dec 2024 02:28 AM
share Share
Follow Us on

बगोदर। स्थानीय स्तर पर रोजगार नहीं मिलने से घर परिवार चलाने में हो रही परेशानियों को देखते हुए बगोदर के एक युवा मजदूर काम की तलाश में सूरत जा रहा था। मगर रास्ते में हीं उसकी मौत हो गई। मृतक का नाम संतोष बिंद है तथा वह बगोदर मुख्यालय के बेलदारी टोला का रहने वाला था। बताया जाता है कि अन्य साथियों के साथ काम की तलाश में वह सूरत जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में उसकी तबीयत बिगड़ गई और गुजरात के बड़ोदरा में उसकी मौत हो गई। शनिवार देर शाम उसका शव गांव आया और स्थानीय मुक्तिधाम में शव का अंतिम संस्कार किया गया। इधर संतोष बिंद की अचानक मौत होने से परिजनों में मातम का माहौल है। पत्नी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। बताया जाता है कि बुधवार को ही सूरत के लिए वह घर से निकला था। बस पर सवार होकर वह सूरत जा रहा था। वह अपने पीछे पिता- माता, पत्नी, एक लड़का और एक लड़की को छोड़ गया। मृतक के परिजनों ने सरकार से मुआवजा राशि दिए जाने की मांग की है। परिजनों को इस बात का ज्यादा दुख है कि काम की तलाश में वह घर से बाहर के लिए निकला ही था और उसकी मौत हो गई। बताया जाता है कि वह घर का इकलौता कमाऊ सदस्य था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें