काम की तलाश में सूरत जा रहे युवक की रास्ते में मौत
बगोदर का एक युवा मजदूर संतोष बिंद घर चलाने के लिए काम की तलाश में सूरत जा रहा था, लेकिन रास्ते में उसकी तबीयत बिगड़ गई और गुजरात के बड़ोदरा में उसकी मौत हो गई। संतोष अपने पीछे पत्नी, बच्चों और...
बगोदर। स्थानीय स्तर पर रोजगार नहीं मिलने से घर परिवार चलाने में हो रही परेशानियों को देखते हुए बगोदर के एक युवा मजदूर काम की तलाश में सूरत जा रहा था। मगर रास्ते में हीं उसकी मौत हो गई। मृतक का नाम संतोष बिंद है तथा वह बगोदर मुख्यालय के बेलदारी टोला का रहने वाला था। बताया जाता है कि अन्य साथियों के साथ काम की तलाश में वह सूरत जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में उसकी तबीयत बिगड़ गई और गुजरात के बड़ोदरा में उसकी मौत हो गई। शनिवार देर शाम उसका शव गांव आया और स्थानीय मुक्तिधाम में शव का अंतिम संस्कार किया गया। इधर संतोष बिंद की अचानक मौत होने से परिजनों में मातम का माहौल है। पत्नी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। बताया जाता है कि बुधवार को ही सूरत के लिए वह घर से निकला था। बस पर सवार होकर वह सूरत जा रहा था। वह अपने पीछे पिता- माता, पत्नी, एक लड़का और एक लड़की को छोड़ गया। मृतक के परिजनों ने सरकार से मुआवजा राशि दिए जाने की मांग की है। परिजनों को इस बात का ज्यादा दुख है कि काम की तलाश में वह घर से बाहर के लिए निकला ही था और उसकी मौत हो गई। बताया जाता है कि वह घर का इकलौता कमाऊ सदस्य था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।