ईलाज के अभाव में पारा शिक्षक की मौत
गांडेय प्रखंड के पंडरी पंचायत के पंडरी गांव निवासी पारा शिक्षक सिकेश कुमार शर्मा का शुक्रवार को धनबाद के पीएमसीएच अस्पताल में निधन हो गया। वे पिछले एक वर्ष से गंभीर बीमारी से ग्रस्त थे। उनके परिवार...
ताराटांड़, प्रतिनिधि। गांडेय प्रखंड के पंडरी पंचायत के पंडरी गांव निवासी पारा शिक्षक सिकेश कुमार शर्मा का गम्भीर बिमारी के कारण शुक्रवार को धनबाद के पीएमसीएच अस्पताल में ईलाज के दौरान निधन हो गया। मृतक सिकेश शर्मा पंडरी पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय कर्णपुरा के सहायक अध्यापक के रुप में कार्यरत थे। मृतक अपने पीछे दो पुत्र और एक पुत्री को छोड़ गये। विदित हो कि आज से कुछ वर्ष पुर्व उनकी पत्नी का भी निधन हो चुका है। मृतक के परिजनों ने बताया कि सिकेश कुमार शर्मा लगभग एक वर्ष से बिमारी से ग्रस्त थे और दो दिन पुर्व इनका तबियत ज्यादा बिगड़ते देख परिजनों ने इलाज कराने हेतु पीएमसीएच अस्पताल धनबाद में भर्ती कराया। ईलाज के दौरान शुक्रवार को दोपहर मे सिकेश शर्मा का निधन हो गया जिसके बाद परिजनों ने शव को देर रात अपने निवास पंडरी गांव लेकर आये। शनिवार सुबह में मृतक का दाह संस्कार किया गया। मौके पर पारा शिक्षक संघ के पदाधिकारी गौरीशंकर यादव, मुख्तार अंसारी,चन्द्रदेव मंडल, अनुज सिन्हा, सुरेश राम सहित कई सहायक अध्यापक ने उनके आवास पहुंच कर पार्थिव शरीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किये। संगठन के अधिकारियों ने बताया कि आये दिन इस तरह की घटना निरंतर हो रही है लेकिन सरकार और विभाग की ओर से अभी तक कोई सकारात्मक पहल नहीं की गई है, जिसके कारण आज 15-20 वर्ष तक सेवा देने के बाद भी मृत पारा शिक्षकों का परिवार बिखर रहा है। अधिकारियों ने सरकार से मांग की गयी कि मृत पारा शिक्षक के परिवार को तत्काल इपीएफ एवं अनुकम्पा का लाभ मिले।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।