Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsTragic Death of Migrant Laborer Manoj Mandal in Surat Raises Concerns

धरगुल्ली के प्रवासी मजदूर की सूरत में मौत

बगोदर प्रखंड के धरगुल्ली पंचायत के 45 वर्षीय प्रवासी मजदूर मनोज मंडल की सूरत में अचानक मौत हो गई। वह दो जून की रोटी की जुगाड़ के लिए वहां काम कर रहा था। उसकी मौत से परिवार में शोक का माहौल है। वहीं,...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहMon, 12 May 2025 04:05 PM
share Share
Follow Us on
धरगुल्ली के प्रवासी मजदूर की सूरत में मौत

रोजी- रोटी की जुगाड़ के लिए पलायन करने वाले एक और प्रवासी मजदूर की मौत होने की खबर है। बगोदर प्रखंड के सुदूरवर्ती पंचायत धरगुल्ली के रहने वाले 45 वर्षीय प्रवासी मजदूर मनोज मंडल की मौत सूरत में हो गई है। बताया जाता है कि रविवार को शाम में अचानक उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल हो गया है। बताया जाता है कि मनोज मंडल काफी मिलनसार व्यक्ति था। दो जून की रोटी की जुगाड़ के लिए वह पलायन कर सूरत में रहता था। इसी बीच अचानक उसकी मौत हो गई। धरगुल्ली के मुखिया प्रतिनिधि प्रकाश यादव, पंचायत समिति सदस्य पशुपति शर्मा, पूर्व मुखिया हरि प्रकाश नारायण आदि ने उसकी मौत पर शोक संवेदना व्यक्त किया है।

धरगुल्ली के पूर्व मुखिया हरि प्रकाश नारायण ने बताया कि मनोज मंडल पिछले कई सालों से सूरत में रहकर मजदूरी करता था। रविवार को शाम में तबियत बिगड़ने से अचानक उसकी मौत हो गई। बताया कि वे अपने पीछे पत्नी, तीन बच्चे सहित भरा-पूरा परिवार छोड़ गया। नाइजर में अपह्वत प्रवासी मजदूरों का नहीं मिला है सुराग : इधर नाइजर में अपह्वत बगोदर के प्रवासी मजदूरों का एक पखवाड़े बाद भी अबतक कोई सुराग नहीं मिला है। इससे परिजनों की चिंता बढ़ती जा रही है। मजदूरों की सकुशल रिहाई और वापसी की मांग को लेकर उनके परिजनों के द्वारा जन प्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों से गुहार लगाई जा रही है। बता दें कि बगोदर प्रखंड क्षेत्र के पांच प्रवासी मजदूरों का सशस्त्र अपराधियों के द्वारा 25 अप्रैल को अपहरण कर लिया गया था ।अपह्वत मजदूरों में दोंदलो के चंद्रिका महतो, फलजीत महतो, राजू महतो, संजय महतो एवं मुंडरो के उत्तम महतो शामिल है। बता दें कि मजदूरों के अपहरण की घटना के बाद बगोदर विधायक नागेन्द्र महतो, मांडू विधायक निर्मल महतो उर्फ तिवारी महतो, सिंदरी विधायक चंद्रदेव महतो, बगोदर के पूर्व विधायक विनोद कुमार सिंह आदि भी पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर मजदूरों की रिहाई और सकुशल वापसी का भरोसा दे चुकें हैं। फोटो 13 जीआरडी 81, मनोज मंडल की फाइल फोटो

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें