Hindi Newsझारखंड न्यूज़गिरिडीहTragic Death of Migrant Laborer Devanarayan Mahto in Mumbai Shocks Village

प्रवासी मजदूर की मुम्बई में मौत, शव पहुंचते ही रोना-धोना शुरू

सरिया के रतनाडीह निवासी प्रवासी मजदूर देवनारायण महतो की 22 नवम्बर को मुम्बई में मौत हो गई। महतो पिछले दस वर्षों से मुम्बई में काम कर रहे थे। उनके शव के गांव पहुंचने पर परिवार और गांव वालों में शोक की...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहMon, 25 Nov 2024 01:17 AM
share Share

सरिया, प्रतिनिधि। सरिया के रतनाडीह निवासी प्रवासी मजदूर देवनारायण महतो 40 की मौत 22 नवम्बर को मुम्बई के डोनीवली में हो गई। महतो दस वर्ष से मुम्बई में मजदूरी करते थे। शनिवार दोपहर मृतक का शव जैसे ही गांव पहुंचा लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। शव के पहुंचते ही परिवार के लोग दहाड़ मारकर रोने लगे। वहीं मौके पर पहुंचे लोगों की आंखें भी नम हो रही थी। बताते चलें कि यह परिवार बहुत ही गरीब है। इनका सारा खर्च देव नारायण के ही भरोसे था। मृतक अपने पीछे दो बेटा राजकुमार 08 एवं राहुल बर्मा 10 व विधवा पत्नी को छोड़ गया है। शव पहुंचने पर विधायक नागेन्द्र महतो के प्रतिनिधि रवि महतो,भाजपा नेता मनोज बर्मा,जयप्रकाश, अमित आनन्द, पवन पांडेय, नरेश रजक, अनिल शर्मा समेत कई जनप्रतिनिधि पहुंचे व ढाढस बंधाते हुए पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें