Hindi Newsझारखंड न्यूज़गिरिडीहTragic Death of Home Guard Balewash Yadav During Treatment in Kolkata

बीमार होमगार्ड की मौत, कुनयडीह पहुंचा शव

गिरिडीह में सीसीएल बनियाडीह में तैनात होमगार्ड बालेश्वर यादव की कोलकाता में इलाज के दौरान मौत हो गई। उनका इलाज रांची के जेनेटिक अस्पताल में चल रहा था, लेकिन स्थिति में सुधार न होने पर मेडिका अस्पताल...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहMon, 16 Sep 2024 08:01 PM
share Share

गिरिडीह, प्रतिनिधि। सीसीएल बनियाडीह में प्रतिनियुक्त होमगार्ड बालेश्वर यादव की इलाज के दौरान कोलकाता में मौत हो गई। वहह बीमार थे और उनका इलाज जेनेटिक अस्पताल रांची में चल रहा था। वहां जब स्थिति में सुधार नहीं हुई तो मेडिका अस्पताल कोलकाता में इलाज कराने के लिए लोग ले गए लेकिन वहां पहुंचते ही उनकी मृत्यु हो गई। मृत होमगार्ड का शव पैतृक गांव कुनयडीह, चितरडीह, जमुआ प्रखंड पहुंचने पर सांसद प्रतिनिधि दिनेश प्रसाद यादव, अधिवक्ता कामेश्वर प्र यादव, होमगार्ड संघ के महासचिव शिवशंकर गोप, सकलदेव यादव, प्रदीप यादव, सरयू यादव, चन्द्रिका यादव, चान्दो गोपालक वगैरह अन्तिम दाह संस्कार शव यात्रा में शामिल हुए। सांसद प्रतिनिधि यादव ने शोक संतप्त परिवार को ढाढस बंधाते हुए हमेशा साथ खड़ा रहकर मदद करने का भरोसा दिया। उन्होंने दूरभाष पर सीसीएल, जीएम से बातचीत कर मृत होमगार्ड जवान के आश्रितों को तुरन्त मुआवजा राशि एवं एक आश्रित पुत्र को अनुकम्पा के आधार पर होमगार्ड के रुप में नियुक्ति हेतु होमगार्ड विभाग में अनुशंसा भेजने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख