Hindi Newsझारखंड न्यूज़गिरिडीहTragic Death of Government Worker Jattu Hansda During Duty in Gawan

गावां: चुनाव ड्यूटी से लौटने के बाद अंचल कर्मी की मौत

गावां अंचल कार्यालय में प्रतिनियुक्त अनुसेवक जट्टू हांसदा की रविवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। ड्यूटी के दौरान उसे पैरालेसिस का हल्का अटैक आया था। जट्टू 1991 से गावां प्रखंड कार्यालय में अनुसेवक के...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहMon, 25 Nov 2024 01:28 AM
share Share

गावां, प्रतिनिधि। गावां अंचल कार्यालय में प्रतिनियुक्त अनुसेवक जट्टू हांसदा की रविवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। इस संबंध में अंचल कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार अनुसेवक जट्टू हांसदा का चुनाव ड्यूटी लगा हुआ था। ड्यूटी के दौरान ही उसे पैरालेसिस का हल्का अटैक आया था। ड्यूटी से लौटने के बाद उसके शरीर का एक हिस्सा काम करना बंद कर दिया था। इसके बाद उसके परिजन उसे इलाज के लिए बनासो लेकर गए थे। जहां इलाज के दौरान रविवार को उसकी मौत हो गई। जट्टू हांसदा 1991 से ही गावां प्रखंड कार्यालय में अनुसेवक के पद पर कार्यरत था। बाद में उसका स्थानांतरण गावां प्रखंड कार्यालय से गावां अंचल कार्यालय में हो गया था और 1991 से लगातार गावां में ड्यूटी कर रहे थे। अनुसेवक की मौत की सूचना पर गावां बीडीओ महेंद्र रविदास और सीओ अविनाश रंजन उसके आवास पहुंचे और शोकाकुल परिवार को ढाढस बंधाया। साथ ही नियमानुसार सरकारी लाभ दिलवाने का भरोसा दिलवाया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें