सरिया में पेड़ से टकराई बाइक, मामा-भांजा की मौत
मंगलवार को सरिया थाना क्षेत्र में चन्द्रमारनी-कोरीडीह मार्ग पर सोनासोत पुल के पास एक पेड़ से टकराने के कारण बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई। मृतक मामा-भांजा थे, मोहन पासवान (36) और रोहित पासवान (20)।...
सरिया, प्रतिनिधि। मंगलवार की दोपहर सरिया थाना क्षेत्र के चन्द्रमारनी-कोरीडीह मार्ग के सोनासोत पुल के पास पेड़ से टकराकर अपाची बाइक में सवार दो लोगों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, दोनों मृतक आपस में मामा भांजा है। घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार, राजधनवार थाना क्षेत्र के राजोडीह गावं निवासी मोहन पासवान 36 एवं सरिया के कंचनपुर निवासी रोहित पासवान 20 मंगलवार को बाइक से सरिया से कंचनपुर की ओर जा रहे थे। मोहन मामा और रोहित भगिना था। इसी बीच सोनासोत पुल के पास बाइक सवार एक पेड़ से टकरा गए जिससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार दोनों आपस मे मामा भगिना है ये दोनों मुम्बई में मजदूरी कर धर-परिवार का भरण पोषण किया करते थे। थाना प्रभारी आलोक कुमार सिंह ने बताया कि दोनों के शव को पोस्टमार्टम हेतु बगोदर ट्रामा सेंटर भेज दिया गया है। दूसरी ओर, बगोदर के पूर्व विधायक विनोद कुमार सिंह ट्रॉमा सेंटर पहुंचे और घटना पर दुख जताया और मृतकों के परिजनों को ढाढस बंधाया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।