Tragic Accident Claims Life of Young Man in Jamua Unknown Vehicle Involved वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत।, Gridih Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsTragic Accident Claims Life of Young Man in Jamua Unknown Vehicle Involved

वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत।

जमुआ में चित्तरडीह रोड पर एक युवक की डेढ़ बजे एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतक 32 वर्षीय अजीत कुमार यादव, एक शादी समारोह से लौटते समय दुर्घटनाग्रस्त हुआ। पुलिस ने घटना की जानकारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहThu, 8 May 2025 04:14 PM
share Share
Follow Us on
वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत।

जमुआ, प्रतिनिधि जमुआ चित्तरडीह रोड स्थितजमुआ संजय ट्रेडर्स नामक दुकान के सामने बुधवार की देर रात करीब डेढ़ बजे अज्ञात वाहन की चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार जमुआ थाना क्षेत्र के प्रतापपुर निवासी 32 वर्षीय अजीत कुमार यादव, पिता नकुल यादव जमुआ में एक शादी समारोह में आया हुआ था। शादी में खाना खाकर वह अपना घर लौट रहा था इसी बीच जमुआ चितरडीह रोड स्थित संजय ट्रेडर्स दुकान के पास एक अज्ञात गाड़ी के चपेट में आकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिससे मौके पर उसकी मौत हो गईं। सूत्रों के मुताबिक राहगीरों ने दुर्घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पुलिस पहुंचकर आस पास के लोगों को जगाया और पहचान कराई गई।

युवक की पहचान प्रतापपुर निवासी अजीत कुमार यादव के रूप में की गई। पुलिस ने इसकी जानकारी घर वालों को दी। ओर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया। अजीत कुमार यादव ड्रॉइवरी का काम करता था था। उनका एक 4 वर्ष का पुत्र है। पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ केश दर्ज कर लिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।