Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsTraffic Relief After Encroachment Removal in Sariya Truck Breakdown Causes Temporary Jam

सरिया में अतिक्रमण हटाने के बाद आवागमन हुआ सुगम

गुरुवार को सरिया में एसडीएम संतोष गुप्ता के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाने से आवागमन सुगम हुआ। फुटपाथ पर दुकानों के खाली होने से बाइक पार्किंग संभव हुई। वहीं, शनिवार को आलू लदा ट्रक खराब होने से तीन घंटे...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहSat, 1 Feb 2025 03:45 AM
share Share
Follow Us on
सरिया में अतिक्रमण हटाने के बाद आवागमन हुआ सुगम

सरिया, प्रतिनिधि। गुरुवार को सरिया एसडीएम संतोष गुप्ता के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाने के बाद से आवागमन सुगम हो गया लगता है क्योंकि जो दुकान फुटपाथ पर थे वहां खाली होने के बाद अब बाइक उस स्थान पर खड़ी की जाने लगी है। वहीं दोनों ओर मिलाकर करीब 10 फिट सड़क अतिक्रमण मुक्त कर लिया गया है जिससे वाहनों को बड़ी राहत मिली है। जबकि दूसरी ओर ओवरब्रिज के संवेदक ने भी निर्माण कार्य के दौरान हुए गड्ढों, उबड़ खाबड़ सड़कों को समतल कर दिया है जिससे वाहनों के आवागमन में आसानी होने लगी। वहीं सड़क को जाम से बचाने के लिए गेट संख्या 20 बी 3 टी पर आरपीएफ एवं स्थानीय पुलिस की तैनाती की गई है। झंडा चौक से विवेकानन्द चौक तक चलाए गए अतिक्रमण मुक्ति से प्रशासन, ठेकेदार व लोकल व्यवसाइयों में राहत है। वहीं स्कूली बच्चे भी आज शांति समय से स्कूल गए व लौटे।

आलू लदा ट्रक हुआ खराब, तीन घंटे तक हुआ वन-वे

शनिवार को करीब 09 बजे रेल गेट संख्या 20 बी 3 टी के नजदीक करीब 20 टन आलू लदा ट्रक खराब हो गया जिसके बाद फिर से लोगों को जाम से रू ब रू होना पड़ा। चूंकि उस समय स्कूल बसों का आना जाना नहीं था इसलिए राहत रही। सूचना मिलने पर सरिया थाना से तीन पुलिसकर्मी व आरपीएफ से दो लोग आए व सड़क पर एकतरफा आवगमन शुरू करवाया। जिससे आवगमन धीरे धीरे जारी रहा। करीब तीन घंटे बाद ट्रक को ठीक कर भेजा गया जिसके बाद आवगमन सामान्य हो सका।

चित्र: 31 जीआरडी 91 सरिया में खराब हुए ट्रक के कारण लगा जाम।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें